IRCTC Tour Package : धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी सस्ते में अक्सर एक के बाद एक बेहतरीन टूर पैकेज लाते रहता है। इन टूर पैकेज में आईआरसीटीसी यात्रियों को स्थानीय परिवहन, ठहरने, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर जैसी सुविधाएं देती है।
इसी कड़ी में यदि आप भी कम खर्च में दक्षिण भारत घूमना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। भारत दर्शन के तहत आईआरसीटीसी (IRCTC) ने आपके लिए एक नया टूर पैकेज पेश किया है। आईआरसीटीसी यात्रियों को यह टूर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कराया जायेगा। सावन के महीने में आयोजित इस टूर पैकेज को 'दिव्य दक्षिण यात्रा' का नाम दिया गया है।
आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज पैकेज 9 दिन और 8 रात का है। यह 9 अगस्त 2023 से शुरू होकर 17 अगस्त को समाप्त होगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत 9 अगस्त को तेलंगाना के सिकंदराबाद से होगी। इस टूर पैकेज के तहत यात्री कन्याकुमारी, मदुरई, अरुणाचल, रामेश्वरम, त्रिवेंद्रम और त्रिची की यात्रा कर सकेंगे।
इस टूर पैकेज में यात्री रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर, तिरुवन्नामलाई में अरुणाचलम मंदिर, कन्याकुमारी में टूरिस्ट रॉक मेमोरियल समेत कई मंदिरों का दर्शन कर सकेंगे।
इस दौरान भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन सिकंदराबाद, काजीपेट, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली, ओंगोल, नेल्लोर, गुडुर और रेनिगुंटा स्टेशनों से होते हुए गुजरेगा।
इस दौरान भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन सिकंदराबाद, काजीपेट, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली, ओंगोल, नेल्लोर, गुडुर और रेनिगुंटा स्टेशनों से होते हुए गुजरेगा।
अगर आप भी इस टूर पैकेज के लिए इच्छुक हैं और टिकट बुक कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाना होगा। जहां आप आसानी से इसके लिए बुकिंग करा सकते हैं।
अगर किराए की बात करें, तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनाया है और कैटेगरी के हिसाब से किराया भी अलग है। इकोनॉमी क्लास में प्रति टिकट किराया 14,300 तय किया गया है। वहीं स्टैंडर्ड कैटेगरी के लिए आपको प्रति व्यक्ति 21,900 रुपया देना होगा। जबकि कंफर्ट क्लास के यात्रियों प्रति व्यक्ति 28,500 रुपये खर्च करने होंगे।
और पढ़िए –बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें