अडाणी ग्रुप ने दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के दौरान महाराष्ट्र के लिए 66 बिलियन डॉलर के निवेश का ब्लूप्रिंट पेश किया. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, इस निवेश में एविएशन, क्लीन एनर्जी, शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल प्लेटफॉर्म और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर शामिल हैं. इसके जरिए अडाणी ग्रुप ने खुद को महाराष्ट्र के इंफ्रास्ट्रक्चर आधारित विकास एजेंडे में एक दीर्घकालिक साझेदार के रूप में स्थापित करने की बात कही है.
ऐजेंसी ने बताया कि दावोस में 56वें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की सालाना मीटिंग में अपने प्लान पेश करते हुए, ग्रुप ने कहा कि पोर्टफोलियो एनर्जी ट्रांजिशन, बिजनेस करने में आसानी और मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता पर भारत की प्राथमिकताओं के साथ जुड़े इंटीग्रेटेड, फ्यूचर-रेडी प्लेटफॉर्म बनाने की ओर बदलाव को दिखाता है.
---विज्ञापन---
महाराष्ट्र में, प्रस्तावित इन्वेस्टमेंट बड़े पैमाने पर शहरी बदलाव और अगली पीढ़ी के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर आधारित हैं. इनमें धारावी का रीडेवलपमेंट शामिल है - जो भारत की सबसे जटिल शहरी रिन्यूअल पहलों में से एक है - जिसका मकसद एशिया की सबसे बड़ी इनफॉर्मल बस्ती को बदलना है. एक प्लान्ड और आर्थिक रूप से वाइब्रेंट डिस्ट्रिक्ट.
---विज्ञापन---
ग्रुप नवी मुंबई को एक बड़े ग्रोथ हब के तौर पर भी देख रहा है, जिसकी लीडरशिप नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) कर रहा है, जो भारत के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स में से एक है, जिसने 25 दिसंबर को ऑपरेशन्स शुरू किए थे. इस एयरपोर्ट से मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के लिए एविएशन कैपेसिटी बढ़ने की उम्मीद है, साथ ही लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटैलिटी और कमर्शियल डेवलपमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा.
रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हम किसी भी इन्वेस्टर का स्वागत करेंगे, चाहे वह अडाणी ग्रुप हो या कोई और, जो महाराष्ट्र में इन्वेस्टमेंट लाए, क्योंकि इन्वेस्टमेंट के बिना हमारे युवाओं के लिए जॉब्स नहीं बनेंगी."अडाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने इन्वेस्टमेंट्स के स्केल और सेक्टरल स्प्रेड के बारे में बताया, और बताया कि प्लान्ड आउटले अगले सात से 10 सालों में डिप्लॉय किया जाएगा.
एडिशनल प्रोजेक्ट्स में 3,000 MW की कंबाइंड कैपेसिटी वाले ग्रीन, इंटीग्रेटेड डेटा सेंटर पार्क, एयरपोर्ट के पास एक इंटीग्रेटेड एरिना डिस्ट्रिक्ट, कोल गैसिफिकेशन फैसिलिटीज, कुल 8,700 MW के पंप्ड-स्टोरेज हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स, और प्रपोज्ड सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट्स शामिल हैं. प्राइवेट भागीदारी के लिए सरकार के बदलते फ्रेमवर्क के साथ.
ऐजेंसी के अनुसार, अडाणी ग्रुप ने कहा कि ये इन्वेस्टमेंट एसेट बनाने से इकोसिस्टम बनाने की तरफ उसके बदलाव को दिखाते हैं, जिसमें स्केल, इंटीग्रेशन और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस है. जब ग्लोबल लीडर्स ग्रोथ और लचीलेपन पर चर्चा करने के लिए दावोस में इकट्ठा हुए, तो ग्रुप के WEF 2026 के कार्यक्रमों ने प्राइवेट कैपिटल को भारत की ग्लोबल आर्थिक महत्वाकांक्षाओं के साथ जोड़ने की उसकी कोशिशों पर जोर दिया.