TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

भारत में टूरिज्म को मिल रहा बूस्ट, 2033 तक 2.4 करोड़ जॉब्स मिलने की उम्मीद

India Tourism Growth: भारत के टूरिज्म सेक्टर में अगले 10 सालों में 7.1% की सालाना दर से वृद्धि होने का अनुमान है, जो टियर 2 और टियर 3 शहरों के कारण होगा। यह वृद्धि 2033 तक 24 मिलियन( 2.4 करोड़) रोजगार के अवसर पैदा करेगी। इसमें खासतौर पर ट्रैवल कंसल्टेंट, टूर गाइड और लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर जैसे गिग रोल शामिल हैं।

India Tourism Growth: भारत में टूरिज्म लगातार बढ़ रहा है। इसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय ट्रैवल डेस्टिनेशन में गिना जाता है, जो विकास में जरूरी योगदान दे रहा है। वर्ल्ड ट्रेवल और टूरिज्म (WTTC) ने बताया कि भारत की ट्रेवल और टूरिज्म GDP अगले 10 सालों में औसतन 7.1% की सालाना दर से बढ़ सकती है। फिलहाल, टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर भारत की कुल जीडीपी में लगभग 8% का योगदान देता है। ऐसे में उम्मीद है कि इसमें तेजी आ सकती है। इसके साथ ही, 2034 तक रीजनल एक्सपेंस में 1.2 गुना बढ़ोतरी होने का अनुमान है, जिससे भविष्य की मांगों को पूरा करने के लिए ज्यादा और कुशल वर्कफोर्स की जरूरत होगी।

टियर 2 और टियर 3 शहरों से विकास

जैसा कि हम जानते हैं कि देश के महानगरों ने भारत की टूरिज्म इकोनॉमी को बढ़ाने में मदद की है। हालांकि, अब टियर 2 और टियर 3 शहर भी इसमें जरूरी योगदान देते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि कोविड के बाद स्टेकेशंस में बढ़ोतरी, बेहतर कनेक्टिविटी और धार्मिक पर्यटन की ओर लोगों का झुकाव बढ़ा है। ऐसे में वे नए और अनदेखे डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं। छोटे शहरों में भी टूरिज्म बढ़ा है। इन छोटे शहरों के तेजी से विकास से 2033 तक टियर 2 और टियर 3 मार्केट में 24 मिलियन (2.4 करोड़) अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

पर्यटन से जनरेट होंगी गिग जॉब्स

धार्मिक पर्यटन से 2028 तक 59 बिलियन डॉलर (5.1 लाख करोड़ रुपये) का रेवेन्यू और 2030 तक बड़ी संख्या में अस्थायी और स्थायी नौकरियां जनरेट होने की उम्मीद है। गिग और टेम्परेरी वर्कर पर बढ़ती पीक सीजन के दौरान फ्लेक्सिबल रोजगार के अवसर दे रही है। उदाहरण के लिए, महाकुंभ 2025 में आने वालों की भारी संख्या को मैनेज करने के लिए होटल स्टाफ, टूर गाइड और ट्रैवल कोऑर्डिनेटर सहित अलग-अलग रोल्स में लगभग 1.2 मिलियन गिग और टेम्पेरेरी वर्कर की जरूरत हो सकती है।

इन शहरों में बढ़ रहे जॉब के अवसर 

बता दें कि लखनऊ, जयपुर, जोधपुर, कोच्चि, ऋषिकेश, अहमदाबाद, शिलांग, गुवाहाटी और आगरा जैसे शहर अपने सांस्कृतिक महत्व और बढ़ती कनेक्टिविटी के कारण लोकप्रिय हो रहे हैं। इसके अलावा, डेस्टिनेशन वेडिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स टूरिज्म, इकोटूरिज्म, कल्चरल टूरिज्म और ग्रामीण पर्यटन जैसे रुझान इन डेस्टिनेशन को और आगे बढ़ा रहे हैं। इससे टियर 2 और टियर 3 मार्केट में कई तरह की जॉब प्रोफाइल की मांग बढ़ रही है, जिसमें खासतौर पर सेल और बिजनेस डेवलपमेंट प्रोफेशनल (26%), ट्रैवल कंसल्टेंट (22%), टूर गाइड (15%), डिजिटल मार्केटर्स (12%), कस्टमर सर्विस ऑफिसर (15%), लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर (10%) शामिल हैं। यह भी पढ़ें - Stargate AI: क्या डोनाल्ड ट्रंप के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे Mukesh Ambani? सत्य नडेला ने किया ये वादा


Topics:

---विज्ञापन---