TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Indian Railways: इन ट्रेनों के नाम के पीछे है बड़ी दिलचस्प वजह, जानें- क्यों रखा गया Gitanjali Express नाम

Indian Railways: रेलगाड़ियां हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने विभिन्न ट्रेनों का नाम उपन्यासों, कविताओं और किताबों के नाम पर रखा है। ये नाम ट्रेन यात्राओं को महत्व देते हैं और देश की समृद्ध साहित्यिक विरासत का प्रतीक हैं। हमने साहित्यिक कृतियों के नाम पर चलने वाली […]

Indian Railways: रेलगाड़ियां हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने विभिन्न ट्रेनों का नाम उपन्यासों, कविताओं और किताबों के नाम पर रखा है। ये नाम ट्रेन यात्राओं को महत्व देते हैं और देश की समृद्ध साहित्यिक विरासत का प्रतीक हैं। हमने साहित्यिक कृतियों के नाम पर चलने वाली ट्रेनों और उनके रूट की एक सूची तैयार की है। इन दिलचस्प ट्रेनों के नाम जानें   ये भी पढ़ेंः यात्री अब whatsapp पर कर सकते हैं खाना ऑर्डर इस नंबर को कर लें सेव  

Tutari Express

तुतारी एक्सप्रेस एक लंबे रूट की ट्रेन है जो 496 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसमें लगभग साढ़े 10 घंटे लगते हैं। यह कोंकण क्षेत्र में दादर सेंट्रल से सावंतवाड़ी रोड के बीच चलती है और सिंधुर्ग, रत्नागिरी, पनवेल जंक्शन आदि सहित 17 स्टेशनों पर रुकती है। ट्रेन तुतारी एक्सप्रेस का नाम क्रांतिकारी मराठी कवि कृष्णाजी केशव दामले की मराठी कविता 'तुतारी' के नाम पर रखा गया है।

Godan Express

मुंशी प्रेमचंद के प्रसिद्ध हिंदी उपन्यास गोदान के नाम पर गोदान एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक और गोरखपुर के बीच चलती है। रेल मार्ग 1729 किलोमीटर की दूरी लगभग 34 घंटे में तय करता है। यात्री ट्रेन 22 स्टेशनों पर रुकती है। प्रमुख स्टेशनों में कल्याण जंक्शन, इटारसी, जौनपुर, आज़मगढ़ आदि शामिल हैं।

Gitanjali Express

छत्रपति शिवाजी महाराज से हावड़ा के बीच चलने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस का नाम रवींद्रनाथ टैगोर की 'कविताओं के संग्रह' गीतांजलि के नाम पर रखा गया है। गीतांजलि एक्सप्रेस 24 स्टेशनों पर रुकते हुए 1963 किलोमीटर की दूरी 30 घंटे 30 मिनट में तय करती है। प्रमुख स्टेशन जहां गीतांजलि एक्सप्रेस रुकती है, वे हैं नासिक रोड, बडनेरा जंक्शन, दुर्ग जंक्शन, राउरकेला जंक्शन, खड़गपुर आदि। यह मुंबई से कोलकाता के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए टॉप पसंद की जाने वाली ट्रेन है।

Hate Bazare Express

हाटे बजारे एक्सप्रेस एक ट्रेन है जिसका नाम पुरस्कार विजेता बंगाली उपन्यास Hatey Bazare के नाम पर रखा गया है। यह एक उत्कृष्ट साहित्यिक कृति है जो एक डॉक्टर की कहानी बताती है जो अपनी सेवानिवृत्ति का समय बिहार के एक छोटे से शहर में गरीबों को चिकित्सा सहायता प्रदान करता है।

Aranyak Express

अरण्यक एक्सप्रेस का नाम विभूतिभूषण बंधोपाध्याय के प्रसिद्ध बंगाली उपन्यासों में से एक 'अरण्यक' के नाम पर रखा गया है। यह एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन है जो शालीमार से भोजुडीह जंक्शन के बीच 281 किमी की दूरी 4 घंटे 30 मिनट में तय करती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.