भारतीय रेल ने Ekatmata Express का किया विस्तार, अब लखनऊ से गया को जोड़ा जाएगा
Indian Railways: क्या आप भी उनमें से हैं जो बिहार में गया जंक्शन से उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की तलाश कर रहे हैं? ये आपके लिए अच्छी खबर है। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच ट्रेन संख्या 14262/14261 का संचालन वाया सुल्तानपुर और 14260/14259 प्रतापगढ़ Ekatmat Express का परिचालन गया जंक्शन तक करने का निर्णय लिया है। यह लखनऊ में 27 अप्रैल और गया में 28 अप्रैल से प्रभावी होगा।
पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से गया जंक्शन तक के इस नए रूट पर Ekatmat Express ट्रेन भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इससे पहले गया से लखनऊ जाने वाली ट्रेन के यात्रियों को मुगलसराय जाना पड़ता था, जिसे आधिकारिक तौर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाता है। अब, अंत में, सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है।
और पढ़िए – Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: 12,253 करोड़ रुपये के साथ इस कंपनी में है राकेश झुनझुनवाला की उच्चतम होल्डिंग
ट्रेन संख्या 14262 लखनऊ-गया Ekatmat Express सुल्तानपुर के रास्ते 27 अप्रैल को लखनऊ से 23:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। यहां से भभुआ रोड के लिए 07:25 बजे प्रस्थान कर 08:07 बजे पहुंचेगी। ट्रेन 08:42 बजे सासाराम, 09:00 बजे डेहरी ऑन सोन, 09:18 बजे अनुग्रह नारायण रोड और 10:35 बजे गया पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 14261 गया-लखनऊ Ekatmat Express 28 अप्रैल को सुल्तानपुर के रास्ते 19:00 बजे प्रस्थान करेगी और 19:40 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पहुंचेगी। यहां से डेहरी ऑन सोन 19:58 बजे, सासाराम 20:15 बजे, भभुआ रोड 20:50 बजे और पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 22:40 बजे पहुंचेगी। यह अगले दिन 05:05 बजे अपने गंतव्य लखनऊ पहुंचेगी।
और पढ़िए – Passport For minors: नाबालिगों के लिए पासपोर्ट अब अनिवार्य है! जानिए- आवेदन करने का आसान तरीका
ट्रेन संख्या 14260 लखनऊ-गया Ekatmat Express प्रतापगढ़ के रास्ते 29 अप्रैल को लखनऊ से 23:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06:45 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। यहां 10 मिनट रुकने के बाद भभुआ रोड 08:07 बजे, सासाराम 08:42 बजे, डेहरी ऑन सोन 09:00 बजे, अनुग्रह नारायण रोड 09:18 बजे और गया जंक्शन 10.35 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 14259 गया-लखनऊ Ekatmat Express 30 अप्रैल को वाया प्रतापगढ़ 19:00 बजे गया जंक्शन से रवाना होगी। अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन 19:40 बजे, डेहरी ऑन सोन 19:58 बजे, सासाराम 20:15 बजे, भभुआ रोड 20.50 बजे और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 22:40 बजे पहुंचेगी। अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे लखनऊ पहुंचेगी।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.