पाकिस्तान में टूटते हैं TV, World Cup से भारत में होती है रिकॉर्ड तोड़ सेल
Photo Credit: Google
World Cup 2023: पाकिस्तान में टूटते हैं TV, World Cup 2003 से भारत में होती है रिकॉर्ड तोड़ सेल, जी हां। भारत के अंदर टीवी की सेल में बंपर उछाल देखने को मिला है। हर दिन बिक्री रिकॉर्ड बनाती जा रही है। जैसा आप जानते हैं कि भारत में क्रिकेट को धर्म के रुप में जाना जाता है। और जब बात विश्व कप 2023 की आती है तो क्या ही कहने। इसी के मद्देनजर हर कंपनी के सेल में गजब का इजाफा देखने को मिला है।
सेल ग्रोथ में 2-2.5 फीसदी का हुआ इजाफा
Xiaomi, Sony, LG and Panasonic कंपनियों ने बताया है कि, 'सेल में ये बढ़ोतरी विश्व कप की वजह से है। क्योंकि श्राद्ध के बावजूद भी लोग नई टीवी ले रहे हैं। सेल के साथ-साथ टीवी इंस्टॉल की डिमांड में इजाफा हुआ है। ऑर्डर इतने आ रहा हैं कि हम पूरे तक नहीं कर पा रहे हैं।' कंपनियों ने ये भी कहा कि उनकी सेल ग्रोथ में 2-2.5 फीसदी का इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें - Instant Loan के जाल में फंस गए हैं तो RBI का ‘सचेत’ कर सकता है आपकी मदद
बड़ी टीवी के लिए हो रही है डिमांड
सबसे बड़ी बात ये है कि विश्व कप 2023(World Cup 2023) के चलते ग्राहक बड़ी टीवी की डिमांड कर रहे हैं। 55 इंच की एलइडी के लिए डिमांड 20 से 25 फीसदी बढ़ी है। इससे ये पता चलता है कि आने वाले समय में 50 इंच से नीचे की एलइडी हो सकता है बाजार से बाहर हो जाएं।
अगले महीने तक यही रह सकता है हाल
विश्व कप का फाइनल 19 नवम्बर को खेला जाएगा। यानी अभी भी 1 महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है। वहीं उम्मीद है कि भारतीय टीम इस विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय करेगी, तो फिर से सेल का आंकड़ा काफी ऊपर जा सकता है। साथ में 15 अक्टूबर से नवरात्रि हैं तो फिर इतना तो कह ही सकते हैं कि कंपनियों की चांदी ही चांदी है। पिछले कई समय की सुस्ती को इस विश्व कप 2023 से दूर कर दिया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.