TrendingT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

सरकार ने पेश किया ‘Tomato Grand Challenge’, क्या टमाटर की बढ़ती कीमतों से मिल पाएगी राहत?

Tomato Grand Challenge: टमाटर की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है। उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय इसके लिए ‘टमाटर ग्रैंड चैलेंज’ शुरू करेगा। ग्रैंड चैलेंज टमाटर के तहत प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग और स्टोरेज में सुधार के लिए नए विचार दिए जा सकते हैं। यह जानकारी उपभोक्ता मामलों के सचिव […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 28, 2023 15:29
Share :

Tomato Grand Challenge: टमाटर की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है। उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय इसके लिए ‘टमाटर ग्रैंड चैलेंज’ शुरू करेगा। ग्रैंड चैलेंज टमाटर के तहत प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग और स्टोरेज में सुधार के लिए नए विचार दिए जा सकते हैं। यह जानकारी उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि टोमेटो ग्रैंड चैलेंज इसी सप्ताह शुरू होगा। नवीन विचारों को आमंत्रित कर एक प्रोटोटाइप बनाया जाएगा। फिर इसे आगे बढ़ाया जाएगा। प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए ऐसा प्रयोग पहले भी किया जा चुका है। टमाटर की ये कीमतें अस्थायी और मौसमी हैं। कुछ इलाकों में बारिश से परिवहन प्रभावित हुआ है, इसलिए कीमतों में उछाल आया है। जल्द ही स्थिति नियंत्रण में होगी।

इस बीच, तमिलनाडु सरकार ने राज्य में फार्म-फ्रेश आउटलेट के माध्यम से 68 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने का फैसला किया है। सरकार की योजना जल्द ही इस कीमत को और कम करने की है। गौरतलब है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश और कम उत्पादन के कारण प्रमुख मंडियों में टमाटर का थोक भाव 60-80 रुपये और खुदरा भाव 100-120 रुपये प्रति किलो है।

First published on: Jun 28, 2023 03:29 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version