TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

कौन है 169 करोड़ रुपए सैलरी पाने वाला ये शख्स, जो दे रहा देश के सबसे अमीर आदमी की कंपनी को टक्कर

Gopal Vittal: Airtel के CEO गोपाल विट्टल हैं। Airtel मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली Jio की सबसे बड़ी व्यापारिक प्रतिद्वंद्वी कंपनी है। विट्टल ने दिए एक इंटरव्यू में कहा कि एयरटेल Jio Bharat की तरह लॉक्ड फीचर फोन लॉन्च करने की योजना नहीं बना रहा है। विट्टल ने कहा कि उनकी कंपनी 5G कवरेज की […]

Gopal Vittal: Airtel के CEO गोपाल विट्टल हैं। Airtel मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली Jio की सबसे बड़ी व्यापारिक प्रतिद्वंद्वी कंपनी है। विट्टल ने दिए एक इंटरव्यू में कहा कि एयरटेल Jio Bharat की तरह लॉक्ड फीचर फोन लॉन्च करने की योजना नहीं बना रहा है। विट्टल ने कहा कि उनकी कंपनी 5G कवरेज की दौड़ में नहीं है। एयरटेल अच्छी सर्विस देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी लोगों को फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। जानें कौन हैं गोपाल विट्ठल? गोपाल विट्ठल जनहित के लिए जाने जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2017-2018 में उन्होंने 169.73 करोड़ रुपये की कमाई की। वह भारती एयरटेल के एमडी भी हैं। वह भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने अपने लंबे करियर में केवल दो कंपनियों- एयरटेल और HULके लिए काम किया है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल से की। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से की। उन्होंने 1990 में MBA पूरा किया और HUL में शामिल हो गए।

मुकेश अंबानी, रतन टाटा, बिड़ला को टक्कर देने वाला कौन है ये शख्स? खड़ी कर दी 17,000 करोड़ रुपये की कंपनी

16 साल की सर्विस के बाद, सुनील भारती मित्तल ने उन्हें एयरटेल में मार्केटिंग ऑपरेशंस हेड के रूप में नियुक्त किया। उनके कार्यकाल में कंपनी का ग्राहक आधार 33 मिलियन से बढ़कर 122 मिलियन हो गया।
विट्टल 2 साल बाद HUL में दोबारा शामिल हो गए। 4 साल बाद, वह 2012 में Airtel में फिर से वापस आ गए। वे वहां विशेष परियोजनाओं और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार रणनीति के निदेशक रहे। 2013 में वह कंपनी के CEO बने। 2022-23 में उन्होंने 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।
India Ka Elon Musk: ये हैदराबादी व्यक्ति मुकेश अंबानी, रतन टाटा और गौतम अडानी से भी था अमीर

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---