Loan दिलाएगा Phone, Google Pay ने निकाला सस्ता ऑफर, Paytm भी पीछे नहीं
Photo Credit: Google
Google Pay vs Paytm: कोरोना के बाद से देश में लोन की संख्या में इजाफा हुआ है। इसकी को देखकर हर फाइनेंस कंपनी इस मार्केट में उतरना चाह रही है। पिछले दिनों जियो फाइनेंस ने भी पर्सनल लोन की सुविधा देने की बात कही थी, और अब कल गूगल इंडिया ने बताया कि गूगल पे के जरिए बिजनेस लोन लिया जा सकता है। साथ में कई फीचर्स भी उन्होने इसमें एड किए हैं। अभी की बात करें तो देश में पेटीएम पर्सनल लोन के साथ बिजनेस लोन भी देता है। ऐसे में अब पेटीएम को गूगल की तरफ से टक्कर मिलनी तय है।
क्या है खासियत Paytm के बिजनेस लोन की
पहले आपको Paytm के बिजनेस लोन के बारे में बता देते हैं। जिससे आप आसानी से दोनों की तुलना कर पाएंगे। Paytm ऐसे बिजनेस लोन को वर्किंग कैपिटल लोन कहता है। इसमें कम से कम 10,000 और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख तक लोन मिलता है। रीपेंट के लिए इसमें 180 दिन तय किए गए हैं। अगर देरी की जाती है तो 2%+GST कंपनी चार्ज करती है। हालांकि इसके लिए किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें - Jefferies ने IGL का शेयर किया डाउनग्रेड, देखते ही देखते 10 फीसदी गिरा भाव
इसलिए खास है Google Pay का लोन
Google Pay की तरफ से ये लोन छोटे व्यापारियों के लिए निकाला गया है। जिसे Sachet का नाम दिया गया है। वर्किंग कैपिटल की कमी बिजनेस में ना हो, इसके लिए कंपनी इस लोन को लेकर आई है। कंपनी की तरफ से 15,000 रुपए तक का लोन इस दिया जाएगा, जिसके लिए सिर्फ 111 रुपए की मंथली ईएमआई चुकानी होगी। Paytm के जैसे इसमें किसी भी गारंटी की जरूरत नहीं है। 7 महीने से 12 महीने का इसमें रिपेमेंट टाइम रखा गया है।
कौन सा लोन किसके लिए है बेस्ट
गूगल की तरफ से बताया गया है कि इसके लिए वो सीधे पैसे नहीं देगा, बल्कि ई पे लेटर के साथ करार किया हुआ है। गूगल पे सिर्फ एक माध्यम के तौर पर काम करेगा। जिससे प्रोसेस आसान बनाया जा सकता है। दोनों लोन को हमने कंपेयर कर दिया है। अब आप फैसला कर सकते हैं कि किस कंपनी की तरफ आपको जाना है। बड़ा लोन चाहिए तो Paytm आपके लिए बेस्ट रहेगा, वहीं Google छोटे लोन के साथ कम ईएमआई के लिए अच्छा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.