Google Chrome वाले सावधान, हो सकता है हैकर्स का अटैक...रिपोर्ट्स हैं कि आने वाले समय में गूगल क्रोम पर हैकर्स अटैक कर सकते हैं। जैसा आप जानते हैं कि भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है। जिसकी वजह से कई सेल इस समय ऑनलाइन चल रहीं हैं। जिसमें करोड़ों का बिजनेस हो रहा है। ऐसे में हैकर्स ने तैयारी कर ली है कि इस दीवाली पर कमाई की जाए। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरुरत। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा खतरा गूगल क्रोम यूजर्स के लिए हैं।
हैकर्स ला रहे हैं नया मॉलवेयर
औसतन गूगल क्रोम के जरिए इस समय 5 से 10 करोड़ के लेनदेन इस सीजन के रिलेटिड हो रहे हैं। इसलिए हैकर्स चाहते हैं कि पासवर्ड को क्रेक करके आपके अकाउंट्स को खाली किया जाए। हर साल फेस्टिव सीजन पर इस तरह के अटैक देखे जाते हैं। इसलिए इस साल भी हैकर्स अपडेट मॉलवेयर के साथ आएं हैं, जिससे करोड़ों रुपए की चपत लगाए जा सके।
तुरंत करें पासवर्ड अपडेट
इसलिए हम आप सभी को सलाह देते हैं कि तुरंत ही अपने सभी पासवर्ड को अपडेट कर लें। और किसी भी वेबसाइट के नोटिफिकेशन के लिए अपनी पर्मिशन ना दें, फिलहाल जब तक फेस्टिव सीजन चल रहा है। साथ ही आधार कार्ड के लिए लॉक फैसेलिटी का इस्तेमाल करें। साथ में किसी भी ऑनलाइन साइट पर अपने कार्ड डिटेल्स को सेव ना करें।
यह भी पढ़ें- Airtel के करोड़ों यूजर्स को दीवाली बाद लग सकता है बड़ा झटका, Jio ग्राहक करेंगे मौज
पासवर्ड रखें मजबूत
हैकर्स की नजर हमेशा सिंपल पासवर्ड पर रहती है, जिसमें अपना नाम या फिर 1234 डि़जिट का इस्तेमाल ज्यादा होता है। इसलिए कभी भी अपना पासवर्ड सिंपल ना रखें ।अल्फाबेट के साथ नंबर और स्पेशल कैरेक्टर जैसे (!@#$) का इस्तेमाल ज्यादा करें। इससे अगर मान लीजिए आपके कार्ड की डिटेल्स हैक भी हो गईं हैं तो पासवर्ड क्रैक करने में टाइम लग सकता है।