Gold Silver Rate Today: सोने और चांदी के भाव में मंगलवार को रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखा गया. दिन के समय MCX पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 158293 प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा और चांदी के भाव में भी 29000 से ज्यादा की तेजी देखी गई. लेकिन रात में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखी गई. सोने का भाव 33 रुपये घट कर 157,666 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. वहीं चांदी भी 479 रुपये की गिरावट के बाद 355,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
यह भी पढ़ें : Budget Expectation: क्या सस्ता होने वाला है सोना चांदी! सरकार उठा सकती है कदम
---विज्ञापन---
आज कीमत ऊपर जाएगी या गिरेगी?
आज 28 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों में कल की भारी बढ़त के बाद मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. हालांकि कीमतें अभी भी अपने उच्चतम स्तर के करीब हैं, लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स आज हल्की 'प्रॉफिट बुकिंग' (मुनाफावसूली) के कारण मामूली गिरावट या स्थिरता की संभावना जता रहे हैं.
---विज्ञापन---
आज सोने में मामूली गिरावट या स्थिरता रह सकती है. आज भाव 500 से 800 तक गिर सकते हैं क्योंकि लोग अपना मुनाफा निकाल रहे हैं. वहीं चांदी में उतार-चढ़ाव ज्यादा रहेगा. कल की 29,000 की छलांग के बाद आज इसमें 2000 से 5000 की करेक्शन देखी जा सकती है. हालांकि, इंडस्ट्रियल डिमांड के कारण निचले स्तरों पर फिर से खरीदारी आ सकती है.
यह भी पढ़ें : Indian Railway Rule: रेलवे ने बदले नियम, अब एक दर्जन ट्रेनों में नहीं मिलेगी RAC टिकट; देखें पूरी लिस्ट
प्रॉफिट बुकिंग :
पिछले 10 दिनों में सोना-चांदी बहुत ज्यादा महंगे हो चुके हैं. ऐसे में बड़े निवेशक (FIIs और संस्थाएं) आज अपना मुनाफा वसूलने के लिए बिकवाली कर सकते हैं, जिससे कीमतों पर दबाव बनेगा.
बजट 2026 का वेट एंड वॉच:
1 फरवरी को बजट आने वाला है. बाजार इस समय सहमा हुआ है कि सरकार इंपोर्ट ड्यूटी घटाएगी या नहीं। जब तक स्थिति साफ नहीं होती, कोई बड़ी नई खरीदारी नहीं हो रही है.
अंतरराष्ट्रीय संकेत :
आज से अमेरिका के सेंट्रल बैंक (FED) की दो-दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. ब्याज दरों पर आने वाले फैसले से पहले वैश्विक निवेशक थोड़े सतर्क हैं. दूसरी ओर डॉलर में भी थोड़ी मजबूती आने से सोने की वैश्विक मांग पर हल्का असर पड़ा है.