Gold Silver Rate, 21 April 2023: पीली धातु यानी सोने की कीमत में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन, एक दिन बाद शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 को सोने की कीमतों में फिर तेजी देखी गई है। भारत में गुरुवार को प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 55,850 रुपये रही, जबकि शुक्रवार को इसमें 200 ( ताजा कीमत 56,050) रुपये की तेजी देखी गई। वहीं, 24 कैरेट सोने की बात करें, इसमें 220 की वृद्धि आई। प्रति दस ग्राम सोने की कीमत गुरुवार के 60,930 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 61,150 रुपये है।
गौरतलब है कि सोने-चांदी में निवेश को सुरक्षित माना गया है। इस लिहाज से निवेशकों के लिए यह साल अब तक बेहतर रहा है। असल में दोनों धातुओं में इस साल के शुरुआत से ही अच्छी-खासी तेजी देखी गई है। अब इसमें 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में इस बात की जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने- चांदी में यह साल सुरक्षित निवेश का साल है। वैश्विक मंदी, भू-राजनीतिक अनिश्चितता के साथ-साथ ब्याज दरों में धीमी बढ़ोतरी की वजह से सोने की कीमतें बढ़ी हैं।
हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जिस तरह से पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में तेज वृद्धि देखी गई है, ऐसे में आने वाले दिनों में अब इसमें थोड़ी नरमी आने की संभावना भी है।
और पढ़िए –Mandi Bhav: सरसों, नरमा व ग्वार के ताजा रेट आए सामने, जानें
देश के 10 बड़े शहरों में आज सोने-चांदी के दाम, प्रति 10 ग्राम (Today's Gold and Silver Price 21 april 2023)