Gold Silver price Weekly Report: पिछले एक सप्ताह (4 जनवरी से 10 जनवरी 2026) के दौरान भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव (High Volatility) देखने को मिला है. सप्ताह की शुरुआत में कीमतें आसमान पर थीं, बीच में बड़ी गिरावट आई और अंत में हल्की रिकवरी देखी गई. 4 जनवरी 2026 को सोना 140200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला और 10 जनवरी 2026 को 24 कैरट सोने का भाव 139150 पर आ गया. यानी एक सप्ताह के भीतर सोना 1050 रुपये सस्ता हो गया.
वहीं 4 जनवरी को चांदी का भाव 248000 रुपये प्रति किलोग्राम था और सप्ताह के अंत में 10 जनवरी को चांदी 2,54,500 रुपये पहुंच गई. यानी चांदी के दाम में 6500 की बढ़त देखी गई.
---विज्ञापन---
Gold-Silver ही नहीं, इन 9 जगहों पर लगाएं पैसे, 2026 में मिलेगा बंपर रिटर्न
---विज्ञापन---
बाजार का मिजाज:
सोने ने इस हफ्ते अपना ऑल-टाइम हाई स्तर देखा, फिर गिरा और अब स्थिर होने की कोशिश कर रहा है. वहीं चांदी में इस हफ्ते 12000 की ऐतिहासिक एक-दिवसीय गिरावट भी देखी गई और फिर 4000 से 5000 की रिकवरी भी हुई.
क्यों हुआ ऐसा? वजहें भी जान लें
इस सप्ताह बाजार के 'रोलर-कोस्टर' राइड के पीछे 3 मुख्य कारण रहे:
- ट्रंप की 'टैरिफ वार' और डॉलर की मजबूती: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस और अन्य देशों पर भारी टैरिफ (500% तक) लगाने की धमकी के कारण वैश्विक बाजार में डॉलर इंडेक्स बहुत मजबूत हो गया. जब डॉलर मजबूत होता है, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी सस्ते हो जाते हैं क्योंकि निवेशकों के लिए इसे खरीदना महंगा हो जाता है.
- कमोडिटी इंडेक्स की रिबैलेंसिंग (चांदी के लिए): इस सप्ताह चांदी में भारी गिरावट का मुख्य कारण Index Rebalancing था. चांदी ने पिछले एक साल में 150% रिटर्न दिया था, इसलिए वैश्विक फंड्स ने मुनाफावसूली (Profit Booking) की और चांदी का वजन इंडेक्स में कम कर दिया. इसी वजह से एक ही दिन में चांदी 12000 रुपये से ज्यादा टूट गई थी.
- शादियों का सीजन और घरेलू मांग: जैसे ही सप्ताह के मध्य में कीमतें गिरीं, भारतीय बाजार में शादियों के सीजन की वजह से निचले स्तरों पर भारी खरीदारी शुरू हो गई. इस घरेलू मांग ने सोने-चांदी को और ज्यादा गिरने से बचाया और सप्ताह के अंत तक कीमतों में फिर से उछाल (Recovery) ला दिया.
आगे क्या उम्मीद है?
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले कुछ हफ्तों तक बाजार इसी तरह अस्थिर रहेगा. सोने का भाव 1.35 लाख से 1.42 लाख रुपये के दायरे में बना रहेगा. वहीं चांदी में 2.40 लाख से 2.60 लाख के बीच हलचल रहेगी. अगर आप निवेश करना चाहते हैं, तो एक साथ सारा पैसा न लगाएं. कीमतों में गिरावट आने पर धीरे-धीरे (SIP मोड में) खरीदारी करना बेहतर होगा.