Gold Silver Price Today 8 May 2024: भारतीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में लगातार दो दिनों तक बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन आज यानी 8 मई 2024 को सोने के रेट में कमी देखने को मिली है। जबकि, चांदी की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। अक्षय तृतीया से दो दिन पहले सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है।
प्रति 10 ग्राम 22K सोने की कीमत में 100 रुपये और 24K सोने की कीमत में 110 रुपये की गिरावट देखी गई है। वहीं, चांदी की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रति किलोग्राम चांदी का रेट 85000 पर समान है। लेटेस्ट रेट के अनुसार 22K सोने की कीमत 66,350 रुपये की जगह 66,250 रुपये हो गई है। जबकि, 24K सोने की कीमत 72,270 रुपये की जगह 72,380 रुपये हो गई है। आइए शहरों के हिसाब से सोने-चांदी के रेट जानते हैं।
सोने की कीमतों में 8 मई बुधवार को वैश्विक स्तर पर तेजी देखने को मिली है। सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.05 प्रतिशत बढ़ चुका है। ऐसे में सोने की कीमत 2,324.30 डॉलर प्रति औंस हो गई है। जबकि, सोने के वैश्विक हाजिर कीमत में उछाल देखने को मिला है। इसका भाव 2,316.56 डॉलर प्रति औंस हो गया है।