Gold Silver Price Today 26 July 2024: सोने और चांदी की कीमत में पिछले दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। बजट पेश होने के बाद सोने और चांदी के रेट कम होते नजर आ रहे हैं। बजट 2024-25 में सोने और चांदी पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से 6 प्रतिशत कर दिया गया है। मार्केट में पिछले दिनों सोने-चांदी के रेट में 5000 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, आज यानी 26 जुलाई 2024 को सोने और चांदी की कीमत कितने है? आइए जानते हैं।
Gold and Silver Rate in India
सोने और चांदी की कीमत 26 जुलाई 2024 को समान है। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। 24 कैरेट सोने की कीमत 69,820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने की कीमत 64,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, चांदी की कीमत 84,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
ये भी पढ़ें- New Rules: गैस-सिलेंडर तक, 1 अगस्त से बदलेंगे ये 5 नियम
नोट- ऊपर बताए गए सोने और चांदी की कीमत में किसी तरह का कोई टैक्स शामिल नहीं है। मेकिंग चार्ज, जीएसटी और अन्य चार्ज के कारण सोने और चांदी की कीमत अलग-अलग हो सकती है।