Gold Silver Price Today 22 May 2024: ऑयल टाइम हाई के साथ आज मार्केट में चांदी के रेट देखने को मिले हैं। चांदी की कीमत अब हजारों में नहीं लाखों में हो गई है। जी हां, सोने की तुलना में कम पसंद किया जाने वाला चांदी आज यानी 22 मई बुधवार को चेन्नई में 100300 रुपये प्रति 1 किलोग्राम हो गया है। हालांकि, अन्य शहरों में चांदी की कीमत लगभग लाख के पास ही है। बात की जाए अगर सोने के रेट की तो प्रति 10 ग्राम सोना 68 हजार रुपये के पार पहुंच गया है। देश के महानगरों के अलावा अन्य देशों में सोना-चांदी कितने रुपये का हो गया है?
आज के सोना-चांदी भाव?
आज 22 मई बुधवार को 22K और 24K सोने की कीमत 68,300 और 74,510 रुपये है। जबकि, चांदी की कीमत 95,800 रुपये प्रति किलोग्राम है। इसकी कीमत में सीधा 1200 रुपये बढ़ गए हैं। कल 21 मई को प्रति किलोग्राम चांदी के रेट 94,600 रुपये थे। आइए जानते हैं कि आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोना और प्रति 1 किलोग्राम चांदी कितने रुपये का है?