TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Gold Silver Price: सोने के दाम में ग‍िरावट जारी, जानें आज क‍ितना सस्‍ता हो गया सोना चांदी

Gold Silver Price : सोने चांदी के दाम में ग‍िरावट लगातार जारी है. आज 8 जनवरी को भी सोने और चांदी के भाव में ग‍िरावट देखी जा रही है. जानें आज सोने और चांदी का ताजा भाव क्‍या है?

सोने और चांदी के भाव में ग‍िरावट

Gold Silver Price Today: आज गुरुवार 8 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. कल की भारी गिरावट के बाद आज भी बाजार में सुस्ती देखी जा रही है, जिससे खरीदारों को थोड़ी राहत मिली है. वायदा बाजार (MCX) पर आज सुबह 10 बजे तक फरवरी कॉन्‍ट्रैक्‍ट वाला सोना 793 रुपये ग‍िरकर 137216 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. वहीं चांदी के दाम में भी ग‍िरावट देखी गई. एमसीएक्‍स पर चांदी की कीमत 2353 रुपये ग‍िरकर 248,252 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम हो गई है.

क्‍यों जारी है सोने चांदी में गिरावट

मुनाफावसूली का दबाव
बुधवार की तरह गुरुवार को भी निवेशक उच्च स्तर पर अपनी होल्डिंग बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं, जिससे कीमतों में लगातार 'करेक्शन' आ रहा है.

---विज्ञापन---

अंतरराष्ट्रीय संकेत
वैश्विक बाजार में सोना $4,450 प्रति औंस के पास स्थिर होने की कोशिश कर रहा है, लेकिन डॉलर की मजबूती कीमतों को ऊपर जाने से रोक रही है.

---विज्ञापन---

प्रमुख शहरों में आज सोने का भाव (24K प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली: 137216 रुपये के करीब
मुंबई: 138260 रुपये के करीब
चेन्नई: 138660 रुपये (यहां मांग अधिक होने से भाव थोड़े ऊंचे हैं)
कोलकाता: 138080 रुपये के करीब

ऊपर दिए गए भाव सांकेतिक हैं. इन पर 3% GST और मेकिंग चार्जेस अलग से देय होंगे.

और क‍ितना ग‍िर सकता है सोने चांदी का भाव
एक्‍सपर्ट की मानें तो इस सप्ताह सोने के दाम में 1000 से 2500 रुपये तक की कुल गिरावट देखी जा सकती है. एमसीएक्स (MCX) पर सोने के लिए 134000 से 134500 का स्तर एक मजबूत 'सपोर्ट' माना जा रहा है. अगर कीमतें इससे नीचे गिरती हैं, तो यह 132000 तक भी जा सकती हैं.

वहीं दूसरी ओर चांदी में सोने के मुकाबले अधिक वॉलेटिलिटी है. विशेषज्ञों के अनुसार चांदी इस सप्ताह 245000 के स्तर तक फिसल सकती है.


Topics:

---विज्ञापन---