Gold Price Today: शादी-व्याह के सीजन में सोने और चांदी के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार बड़ी तेजी देखी जा रही है। इससे खरीदार काफी परेशान नजर आ रहे हैं। इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत पीली धातू की कीमत में बड़ी तेजी से हुई है। आज सोना 316 रुपये तो चांदी 1457 रुपये महंगी हुई है। इसके बाद सोने के दाम 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66000 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गई है।
गौरतलब है कि पिछले एक महीने से सोने और चांदी के दाम में लगातार हलचल देखी जा रही है। सोने और चांदी के दाम कभी कम हो जाते हैं तो कभी बढ़ जाते हैं। ऐसे में ग्राहक इसकी खरीदारी को लेकर संशय है। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि उनके लिए सोना और चांदी खरीदना कब फायदेमंद रहेगा। वहीं सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी लोगों के पास सस्ते में सोना और चांदी खरीदने का बढ़ियां मौका है। क्योंकि आने वाले दिनों सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में और तेजी आएगी और दोनों नया रिकॉर्ड बना सकता है।
और पढ़िए –‘अगर मैंने आत्महत्या की…’ Twitter पर लाइव के दौरान ये क्या बोल गए Elon Musk
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार (5 December) को सोना (Gold Price Update) 316 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर कर 53972 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 475 रुपये महंगा होकर 53656 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 1457 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 65891 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 1303 रुपये महंगी होकर 64434 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 365 रुपये की दर से महंगा होकर 54,215 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 772 रुपये की उछाल के साथ 67,221 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 2200 और चांदी 14000 रुपये मिल रहा है सस्ता
फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2228 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 14089 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 53972 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 53756 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 49438 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 40479 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 31574 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।