रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी लेटेस्ट वीकली डेटा रिपोर्ट जारी कर दी है. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार 28 नवंबर 2025 को खत्म हुए हफ्ते में भारत के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में शाम कमी देखी गई है. यह 1.8 बिलियन डॉलर घटकर 686.2 बिलियन डॉलर रह गया. बता दें कि इससे पिछले हफ्ते (21 नवंबर) में भी $4.4 बिलियन की गिरावट हुई थी. इसके बाद कुल रिजर्व 688.1 बिलियन डॉलर रह गया था. पिछले कई हफ्तों से, फॉरेक्स किटी ज्यादातर डाउनट्रेंड में रही है.
जिन्हें नहीं पता है, उन्हें बता दें कि फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व या FX रिजर्व, किसी देश के सेंट्रल बैंक या मॉनेटरी अथॉरिटी के पास रखे गए एसेट्स होते हैं, जो ज्यादातर US डॉलर जैसी रिजर्व करेंसी में होते हैं और इनका छोटा हिस्सा यूरो, जापानी येन और पाउंड स्टर्लिंग में होता है. रुपये में तेज गिरावट को रोकने के लिए RBI अक्सर लिक्विडिटी मैनेज करने के लिए कदम उठाता है, जिसमें डॉलर बेचना भी शामिल है. जब रुपया मजबूत होता है तो RBI सोच-समझकर डॉलर खरीदता है और जब करेंसी कमजोर होती है तो उन्हें बेच देता है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें : RBI New Rules: 1 जनवरी से बदल रहे हैं डिजिटल बैंकिंग के नियम, बैंक में अकाउंट है तो जरूर पढ़ें
---विज्ञापन---
गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी देखी गई
हालांकि फॉरेन करेंसी एसेट्स में गिरावट के उलट, भारत के गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सेंट्रल बैंक ने कहा कि मौजूदा रिपोर्टिंग हफ्ते में इसमें 1.6 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई, जिससे इसकी कुल वैल्यू 105.7 बिलियन डॉलर हो गई. रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल अनिश्चितताओं और मजबूत इन्वेस्टमेंट डिमांड के बीच हाल के महीनों में सेफ-हेवन एसेट गोल्ड की कीमत में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
किसी भी देश के सेंट्रल बैंक के पास आर्थिक अनिश्चितता और जियोपॉलिटिकल तनाव सहित कई फैक्टर्स के आधार पर अपने गोल्ड रिजर्व को बढ़ाने या घटाने का अधिकार भी होता है. गोल्ड रिजर्व के अलावा, होल्डिंग्स के दो और पहलू देश के फॉरेन एक्सचेंज के भंडार में योगदान करते हैं. स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDRs) और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में रिजर्व पोजीशन, दो अतिरिक्त होल्डिंग्स हैं जिन्हें सेंट्रल बैंक देश के फॉरेक्स रिजर्व में योगदान देने के लिए रखते हैं.
ऑफिशियल डेटा में यह भी कहा गया है कि भारत का SDRs 63 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.62 बिलियन डॉलर हो गया. इसके अलावा, IMF के पास भारत की रिजर्व पोजिशन भी 16 मिलियन डॉलर बढ़कर रिपोर्टिंग हफ्ते में 4.7 बिलियन डॉलर हो गई.