TrendingNEET Controversyind vs zimSuccess StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

Gold Price Today : लगातार चौथे दिन लुढ़का सोना, 58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंचा रेट

Gold Price Today : पितृ पक्ष से पहले लगातार चौथे दिन सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार, मंगलवार और बुधवार के बाद गुरुवार को भी सोने-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के बाद सोना एक बार फिर गिरकर 58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 29, 2023 05:47
Share :

Gold Price Today : पितृ पक्ष से पहले लगातार चौथे दिन सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार, मंगलवार और बुधवार के बाद गुरुवार को भी सोने-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के बाद सोना एक बार फिर गिरकर 58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे तो चांदी 71,000 रुपये किलो के स्तर के नीचे बिकने लगी है। ऐसे में अगर आप भी सोना-चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इसके लिए बढ़िया मौका है।

इस हफ्ते में सोने और चांदी का रेट

  • गुरुवार सोना 456 रुपये की दर से सस्ता होकर करीब 57,998 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि चांदी 498 रुपये की दर से गिरकर 70,432 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई।
  • बुधवार सोना 479 रुपये की दर से गिरकर करीब 58,454 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि चांदी 627 रुपये की दर से सस्ता 70,930 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई।
  • मंगलवार को सोना 196 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर करीब 58,933 प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1458 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से लुढ़कर 71,557 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
  • वहीं सोमवार को सोना 5 रुपये नरमी के साथ 59,129 प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 160 रुपये गिरकर 73,015 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

24 से 14 Carat Gold का लेटेस्ट रेट्स

  • इस गिरावट के बाद गुरुवार को 24 Carat सोना 57998 रुपये, 23 Carat 57766 रुपये, 22 Carat 53126 रुपये, 18 Carat 43499 रुपये और 14 Carat 33929 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
  • गौरतलब है कि MCX और अंतर्राष्ट्रीय बाजार के सोने और चांदी के दाम बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में थोड़ा अंतर दिखता है।

यह भी पढ़ें- Gold में निवेश का गोल्डेन मौका, दिवाली तक 64000 रुपये तक पहुंच सकते हैं दाम !

सोना ऑलटाइम हाई से 3600 तो चांदी 6000 रुपये कम

  • इस गिरावट के बाद सोना और चांदी अपने ऑल टाइम हाई रेट (Gold Price Update) से और भी सस्ता हो गया है। फिलहाल सोना अपने उच्चतम भाव से करीब 3648 रु. प्रति 10 ग्राम और चांदी 6032 रु. प्रति किलो की दर से गिरकर मिल रही है।
  • आपको बता दें कि 4 मई 2023 को सोने और चांदी ने महंगाई का अपना सबसे ऊंचे रेट का नया रिकॉर्ड बनाया था। उस दिन सोना प्रति 10 ग्राम 61646 रुपये तो चांदी 76464 रुपये प्रति किलो के स्तर तक पहुंच गई थी।

मिस कॉल देकर अपने शहर जानें सोने का आज का रेट
अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप भी अपने शहर में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी का खुदरा रेट जान सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल देने के कुछ ही देर बाद आपने मोबाइल पर एसएमएस (SMS) के जरिए आपके शहर में आज का सोने का भाव आ जाएगा। इसके साथ ही सोने और चांदी के दाम के बारे में लगातार अपडेट्स के लिए वेबसाइट www.ibja.co या ibjarates.com पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या है कैरेट, जिसका बढ़ना खरे सोने का संकेत? 14 कैरेट, 20 कैरेट, 22 कैरेट या 24 कैरेट के सोने में क्या बदलाव?

First published on: Sep 29, 2023 05:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version