Gold Price Today, 14 May 2023 : अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी और जरूरी खबर है। सोने और चांदी के दाम में एकबार फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे और आखिरी दिन शुक्रवार को 600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2600 रुपये प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ती हुई। इससे खरीददार काफी खुश नजर आ रहे हैं। शनिवार और रविवार को छुट्टी के कारण सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार शुक्रवार (12 May 2023) को सोना (Gold Price Today) 621 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 60964 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 90 रुपये महंगा होकर 61585 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 2695 रुपये की सस्ता होकर 72040 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 1466 रुपये सस्ता होकर 74795 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
ऑलटाइम हाई से सोना 600 रुपये तो चांदी 7900 रुपये सस्ती
इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 682 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। गौरतलब है कि सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 61646 रुपये प्रति दस ग्राम 4 मई 2023 को बनाया था। वहीं चांदी 7940 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह शुक्रवार आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 60964 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 60720 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 55843 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 45723 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 35663 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।