TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Gold Rate: सोने ने फिर लगाई बड़ी छलांग, कब पहुंचेगा 1 लाख के पार?

सोना फिर से महंगा हो गया है। 1 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक सोने ने कई बड़ी छलांग लगाई हैं, जिसके चलते इसके दाम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। जिस रफ्तार से गोल्ड भाग रहा है, उससे यह जल्द ही एक लाख के आंकड़े को भी पार कर सकता है।

महंगा हुआ सोना और चांदी
सोने की कीमतों में उछाल जारी है। कुछ दिनों की नरमी के बाद सोना फिर तेजी से ऊपर की तरफ दौड़ रहा है। गोल्ड की इस तेजी ने उन तमाम एक्सपर्ट्स को अपने अनुमान में बदलाव के लिए विवश कर दिया है, जो इस पीली धातु में गिरावट की बात कह रहे थे। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी मजबूती आई है।

आज क्या हैं दाम?

सोने के दाम आज यानी 16 अप्रैल को 96 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं। गुड रिटर्न्स के अनुसार, 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 96,170 रुपये के भाव पर मिल रहा है। जबकि कल इसका दाम 95,180 रुपये था। इस हिसाब से गोल्ड प्राइस करीब 990 रुपये चढ़े हैं। वहीं, चांदी में भी मजबूती आई है। एक किलोग्राम चांदी के दाम वापस 1,00,000 रुपये पर पहुंच गए हैं।

पहुंचेगा एक लाख के पार!

एक छोटे से ब्रेक के बाद सोना लगातार बड़ी छलांग लगा रहा है। ऐसे में उसके जल्द 1 लाख प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार करने की उम्मीद बढ़ गई है। गोल्डमैन सैक्‍स ने तो सोने के 1.30 लाख रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक पहुंचने का अनुमान जताया है। ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्‍स का अनुमान है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें 4,500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती हैं, जो अभी 3,247 डॉलर प्रति औंस के आसपास चल रही हैं। इस हिसाब से देखें तो भारत में सोना 1.30 लाख रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

अभी और चढ़ेंगे दाम?

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 1 अप्रैल को 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 91115 रुपये के भाव पर चल रहा था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस महीने सोने की कीमतें कितनी तेजी से भागी हैं। इन 16 दिनों के सफर में मुश्किल से कुछ दिन ही गोल्ड के दाम कम हुए होंगे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर दुनियाभर के बाजारों में घबराहट है और ऐसे मौकों पर गोल्ड में निवेश बढ़ जाता है। लिहाजा, सोने की कीमतों में आगे भी तेजी की उम्मीद है। इसके अलावा, भारत में 14 अप्रैल से शादियों का सीजन शुरू हो गया है, इसके चलते भी गोल्ड महंगा हो रहा है।

कैसे प्रभावित होती हैं कीमतें?

देश में सोने की कीमतें केवल मांग और आपूर्ति से ही प्रभावित नहीं होतीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गतिविधियों का भी इन पर असर पड़ता है। लंदन ओटीसी स्पॉट मार्केट और कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स मार्केट सहित प्रमुख वैश्विक बाजारों में होने वाली व्यापारिक गतिविधियों से भी सोने की कीमतें काफी हद तक प्रभावित होती हैं।

कौन तय करता है कीमत?

दुनियाभर में लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) द्वारा Gold की कीमत तय की जाती है। वो US डॉलर में सोने की कीमत प्रकाशित करता है, जो बैंकरों और बुलियन व्यापारियों के लिए वैश्विक बेंचमार्क के रूप में कार्य करती है। वहीं, अपने देश में, इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आयात शुल्क और अन्य टैक्स को जोड़कर यह निर्धारित करता है कि रिटेल विक्रेताओं को सोना किस दर पर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें - ‘अभी भी नहीं हुई देर…गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन पर लगाओ दांव’, किसने दी ये सलाह?


Topics:

---विज्ञापन---