TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Gold Rate Today: ग‍िरावट थमी, आज फ‍िर महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत भी चढ़ी

Gold Price Today: लगातार ग‍िरावट के बाद सोने चांदी के दाम में एक बार फ‍िर तेजी देखने को म‍िल रही है. MCX पर सोने के दाम में आज सुबह करीब 300 रुपये और चांदी की कीमत में करीब 3000 रुपये का इजाफा देखने को म‍िला.

सोने और चांदी की कीमत एक बार फ‍िर इजाफा हुआ है.

GOLD SILVER RATE: आज शुक्रवार 9 जनवरी 2026 को सर्राफा बाजार में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे संकेतों और घरेलू मांग में अचानक आई तेजी के कारण सोने और चांदी की कीमतों में फिर से उछाल देखा जा रहा है. MCX पर सुबह 10:26 बजे 24 कैरट वाला सोना 310 रुपये की तेजी पर था. इसके बाद सोने का भाव 138052 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी के दाम में भी तेजी देखने को म‍िला. चांदी का भाव 2376 रुपये चढकर 245700 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर पहुंच गया.

Gold-Silver ही नहीं, इन 9 जगहों पर लगाएं पैसे, 2026 में म‍िलेगा बंपर र‍िटर्न

---विज्ञापन---

क्यों फिर से बढ़ गए दाम? (Key Reasons)

निचले स्तर पर खरीदारी:
कल चांदी 2.50 लाख रुपये के नीचे और सोना 1.38 लाख रुपये के पास आ गया था. इन कम कीमतों को निवेशकों ने खरीदने का सुनहरा मौका माना, जिससे बाजार में भारी डिमांड आई और कीमतें फिर बढ़ गईं.

---विज्ञापन---

शादी-ब्याह का सीजन:
भारत में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. गिरावट देखते ही ज्वेलरी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है, जिससे हाजिर बाजार (Spot Market) में मजबूती आई है.

वैश्विक अनिश्चितता:
डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वाली धमकियों के बाद बाजार में अस्थिरता बनी हुई है. ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए फिर से सोने की ओर रुख कर रहे हैं.

आपके शहर में आज का रेट (24K सोना प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली (Delhi): 138114 रुपये
मुंबई (Mumbai): 1,38,000 रुपये
कोलकाता (Kolkata): 1,38,000 रुपये
चेन्नई (Chennai): 139850 रुपये

खरीदार इन बातों का रखें ख्‍याल
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 में सोने और चांदी में 'Buy on Dips' (जब भी दाम गिरें, तब खरीदें) की रणनीति सबसे अच्छी है. हालांकि आज दाम बढ़े हैं, लेकिन कल की बड़ी गिरावट के मुकाबले सोना अभी भी अपने रिकॉर्ड हाई से थोड़ा सस्ता ही मिल रहा है. सोना खरीदते समय हमेशा हॉलमार्क (Hallmark) और HUID नंबर जरूर चेक करें. साथ ही, पक्का बिल लेना न भूलें ताकि शुद्धता की गारंटी बनी रहे.


Topics:

---विज्ञापन---