Tesla India: क्यों मस्क ने कहा, ‘सॉरी’, भविष्य में जल्द ही मिलेंगे..
Photo Credit: Google
Piyush Goyal Tesla Visit: टेस्ला की एंट्री के लिए भारत सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इसी के मद्देनजर भारत के कमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कल टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री का दौरा किया, जिसमें उन्होंने समझा कि टेस्ला किस तरीके से अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में काम करती है। हालांकि उनसे एलन मस्क की मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद मस्क ने सोशल मीडिया 'X' पर सॉरी कहा।
भारत सरकार देना चाहती है समान अवसर
मस्क ने कहा कि, 'मैं आपसे नहीं मिल पाया उसके लिए सॉरी, लेकिन जल्द ही आपसे आगे मुलाकात होगी।' आपको बता दें टेस्ला के लिए भारत सरकार नई पॉलिसी लाने जा रही है। हालांकि सरकार की तरफ से पहले ही ये साफ कर दिया गया है कि सभी कंपनियों के लिए पॉलिसी होगी, सिर्फ टेस्ला के लिए नहीं। हम चाहते हैं कि भारत में जितनी भी कंपनी आएं उनको समान अवसर मिले अपने प्रोडक्ट को सेल करने का।
PLI स्कीम का मिल रहा है फायदा
सरकार ने पहले से ही भारत में PLI स्कीम चलाई हुई है, जिसके तहत ऑटोमोबाइल और एडवांस केमिस्ट्री सेल सेक्टर को मजबूती मिल रही है। साथ में ड्रोन इंडस्ट्री और ऑटो कॉम्पोनेंट्स के लिए सरकार ने 26,058 करोड़ 18,100 करोड़ रुपए का बजट ऐलान किया हुआ है।
यह भी पढ़ें- LIC के बाद सरकार ला रही एक और IPO, शेयर मार्केट में मच जाएगी धूम
टेस्ला, स्टारलिंक नए साल में मचा सकती हैं धमाल
उम्मीद करते हैं जनवरी 2024 में टेस्ला की गाड़ियां आपको भारतीय सड़कों पर चलती हुई दिखाई देगी वहीं दूसरी तरफ एलॉन मुस्क की दूसरी कंपनी स्टार लिंक भी अपनी नेट के जरिए लोगों को सुविधा देने की कोशिश में है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.