TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

LIC व‍िवाद पर मनीष बरियार ने कही सीधी बात, ‘लाइफ इंश्योरेंस कॉर्प को बदनाम करने की हो रही कोशिश’

इकोनॉमिस्ट मनीष बरियार ने एलआईसी व‍िवाद पर कहा क‍ि कुछ लोग, जो भारत के खिलाफ हैं, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्प को बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के बारे में कोई फालतू बयान नहीं देना चाहिए.

इकोनॉमिस्ट मनीष बरियार ने भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के बारे में ANI से बात की

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के यह कहने के बाद कि मिनिस्ट्री लाइफ इंश्योरेंस कॉर्प ऑफ इंडिया को किसी खास कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए कोई निर्देश नहीं देती है, इकोनॉमिस्ट मनीष बरियार ने भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के बारे में बात की. बरियार ने कहा कि कुछ लोग, जो भारत के खिलाफ हैं, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्प को बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के बारे में कोई फालतू बयान नहीं देना चाहिए.

सीतारमण ने सोमवार को कहा था कि उनका मंत्रालय LIC को उसके निवेश के फैसलों के बारे में कोई सलाह या निर्देश जारी नहीं करता है और इस बात पर जोर दिया कि सरकारी बीमा कंपनी ने अडाणी ग्रुप में जो निवेश किया, वह तय स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार था.

---विज्ञापन---

SOPs के ह‍िसाब से LIC करती है इन्वेस्ट

उन्‍होंने कहा क‍ि भारत के दुश्मन, अपने फायदे के लिए काम करने वाले लोग LIC को सच में बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यही बात केंद्रीय फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कही है. उन्होंने बहुत साफ कहा कि SOPs हैं और LIC उसी के हिसाब से इन्वेस्ट करती है. दूसरे इंस्टीट्यूशन भी हैं.

---विज्ञापन---

1% से ज्‍यादा इन्वेस्ट नहीं करती LIC

भारत एक डेमोक्रेटिक देश है और इसका फाइनेंशियल सिक्योरिटी सिस्टम बहुत गहरा है. भारतीय फाइनेंशियल सिस्टम में बहुत सारे रेड फ्लैग हैं और SEBI से लेकर IRDA तक बहुत मेहनत से काम करते हैं ताकि ऐसा कुछ न हो. जब फाइनेंस मिनिस्टर जैसा कोई व्यक्ति कह रहा है, तो इसका बहुत वजन होता है. LIC 1% से ज्‍यादा इन्वेस्ट नहीं करती है.

जियोपॉलिटिक्स हो सकती है

भारतीय, खासकर कांग्रेस के लोग, वाशिंगटन पोस्ट जैसी किसी चीज के बारे में क्यों बात करेंगे, जिसकी खबरें कई बार फेक न्यूज साबित हो चुकी हैं. लोग समझते हैं कि अपने फायदे के लिए काम करने वाले लोग हैं, एक जियोपॉलिटिक्स चल रही है और इसलिए, मुझे लगता है कि हमें LIC इन्वेस्टमेंट के बारे में फालतू बयान न देकर बहुत सावधान रहना चाहिए.


Topics:

---विज्ञापन---