Cyclone Biparjoy: पश्चिम रेलवे ने लगभग 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया है या शॉर्ट-टर्मिनेट कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुवार (15 जून) को चक्रवात बिपोजॉय के गुजरात से टकराने की संभावना है। पश्चिम रेलवे के एक बयान के अनुसार, गुजरात के बिपोजॉय प्रभावित क्षेत्रों से चलने वाली या वहां पहुंचने वाली लगभग 95 ट्रेनें 15 जून तक रद्द या शॉर्ट-टर्मिनेट रहेंगी।
ट्वीट में कहा गया है, 'यात्री ध्यान दें। 14/06/2023 की निम्नलिखित ट्रेनों को पश्चिम रेलवे द्वारा चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में पूरी तरह से रद्द/शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेट किया गया है।'
इससे पहले, सोमवार को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि वे चक्रवात 'बिपोजॉय' की निगरानी कर रहे हैं और एक आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और भुज, गांधीदम, पोरबंदर और ओखा में एडीआरएम भी तैनात किए हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम रेलवे लगातार सतर्क है और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन के टाइम टेबल में सक्रिय रूप से संशोधन कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा, 'गुजरात राज्य में सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्रों को प्रभावित करने वाले चक्रवात बिपोजॉय के नवीनतम मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर, पश्चिम रेलवे द्वारा पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र के संभावित प्रभावित क्षेत्रों के लिए विभिन्न सुरक्षा और सुरक्षा सावधानियां बरती जा रही हैं।'
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात बिपोजॉय के गुरुवार शाम को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों और पाकिस्तान के आसपास के तटों पर 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है।