Share Market Closing Bell: बीते दिन सेंसेक्स 61.872.99 (बंद होने के आधार पर) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर समाप्त होने के बावजूद भारतीय सूचकांकों ने बढ़त हासिल करना जारी रखा। हरे रंग में खुलने के बाद, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कल की तरह ही रोलरकोस्टर की सवारी पर चलते गए। मार्केट के बंद होते समय बीएसई सेंसेक्स 107.73 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 61,980.72 पर और एनएसई निफ्टी 0.15 अंक या 0.00082 प्रतिशत बढ़कर 18,403.55 पर बंद हुआ।
अभीपढ़ें– Pensioner Big news: लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करने का आ गया है समय, ऐसे करें- डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट