TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Bank Open or Closed Today: बैंक यूनियंस की हड़ताल, क्‍या आज खुलेंगे बैंक? घर से न‍िकलने से पहले जान लें

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU), 27 जनवरी को बैंकों में स्‍ट्राइक कर रहे हैं. अगर आज आपका बैंक में काम है, तो घर से न‍िकलने से पहले बेहतर होगा क‍ि आप ये चेक कर लें क‍ि आपका बैंक आज खुला भी है या नहीं.

बैंक यून‍ियंस की आज स्‍ट्राइक है

Bank Open or Closed Today 27 January: बैंक कर्मचार‍ियों और यून‍ियंस ने पूरे देश में 27 जनवरी के ल‍िए स्‍ट्राइक की घोषणा की है. इस हड़ताल से सबसे ज्‍यादा सरकारी बैंक प्रभाव‍ित होंगे. इसल‍िए अगर आपका खाता क‍िसी सरकारी बैंक में है और आज क‍िसी जरूरी काम से आपको आज बैंक जाना है तो पहले ये पता कर लें क‍ि आज आपके बैंक का ब्रांच खुला है या नहीं (Banks Open or Closed). इस हड़ताल का नेतृत्व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) कर रहा है.

यह भी पढ़ें : Toll Tax rules changed: इन हाइवे पर म‍िलेगा 70% का ड‍िस्‍काउंट; चेक करें ड‍िटेल

---विज्ञापन---

क्‍यों बंद हैं आज बैंक, क्‍या है यूनियनों की मांगें?

यूनियनों के अनुसार, उनकी मांग उन कमिटमेंट्स पर आधारित है जो मार्च 2024 में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) और UFBU के बीच साइन हुए वेतन संशोधन समझौते के दौरान किए गए थे. PTI की र‍िपोर्ट के अनुसार, समझौते के तहत, दोनों पक्षों ने सभी शनिवार को बैंक की छुट्टी घोषित करने पर सहमति दी थी, लेकिन यह फैसला अभी तक लागू नहीं किया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : घर खरीदने का सुनहरा मौका! DDA फ्लैट्स की बुकिंग 25% तक Discount

बता दें क‍ि बैंकों में दूसरे और चौथे शन‍िवार को छुट्टी रहती है. लेक‍िन बैंक सभी शन‍िवार और रव‍िवार को छुट्टी की मांग कर रहे हैं. यानी यून‍ियनों की फाइव डेज वर्क‍िंग की मांग है. इस पर अभी तक फैसला नहीं ल‍िया गया है. ल‍िहाजा यून‍ियनों ने आज 27 जनवरी को पूरे देश में स्‍ट्राइक का अह्वान क‍िया है.

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card में Husband Name कैसे जोड़ते हैं? जानें

क्‍या सभी बैंक बंद रहेंगे ?
नहीं, इस हड़ताल का असर स‍िर्फ सरकारी बैंकों में द‍िखेगा. प्राइवेट बैंकों में सामान्‍य द‍िनों की तरह कामकाज होगा. HDFC बैंक, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे प्राइवेट बैंक आज खुले हुए हैं. आप बेझिझक आज अपना बैंक का काम निपटा सकते हैं. लेक‍िन अगर आपका अकाउंट सरकारी बैंक में है तो बैंक जाने से पहले यह कंफर्म कर लें क‍ि आपका बैंक बंद है या खुला है.

यह भी पढ़ें : Indian Railway Rule: रेलवे ने बदले न‍ियम, अब एक दर्जन ट्रेनों में नहीं म‍िलेगी RAC टिकट; देखें पूरी लिस्ट

हालांक‍ि UPI, NEFT और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं सुचारू रूप से चालू हैं. क‍िसी भी तरह की समस्‍या होने पर आप ऑनलाइन बैंक‍िंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. 28 जनवरी को सभी बैंकों में सामान्‍य कामकाज होगा.


Topics:

---विज्ञापन---