RBI ने जारी की चेतावनी
आरबीआई ने सभी बैंक खाताधारकों / उपभोक्ताओं से कहा है कि केवाइसी करवाना सभी के लिए अनिवार्य है। ऐसे में सभी उपभोक्ता बैंक खाते को धोखाधड़ी से बचने के लिए संबंधित दस्तावेजों को समयसीमा के भीतर जमा करा दें। अगर उपभोक्ताओं ने केवाइसी नहीं कराया तो बैंक खातों से ट्रांजेक्शन को भी रोका जा सकता है।PNB ने भी जारी किया अलर्ट
घर बैठे KYC कैसे करे?
केवाइसी कराने के लिए आपको बैंक ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। यह काम उपभोक्ता घर बैठे भी ऑनलाइन के जरिये कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित बैंक की वेबसाइट लॉग इन करना होगा। जैसे ही उपभोक्ता वेबसाइट लॉग इन करेंगे तो केवाइसी विकल्प पर जाएं और जरूरी कार्रवाई करें।
इसके बाद अंतिम चरण में सभी जरूरी जानकारी भरकर कागजातों की पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करके सबमिट कर दें। आवेदन करने के एक स्पताह के भीतर आपका केवाईसी अपडेट हो जाता है। वहीं, बैंक जाकर केवाइसी कराने के लिए पहचान प्रमाण, पता, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर ले कर जाने की जरूरत होती है।
ऐसे करें PNB की KYC
अगर आप घर बैठे केवाइसी करना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक अकाउंट और क्रिडेंशियल्स के साथ PNB की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद Personal Setting में जाकर KYC Status चेक करना होगा। यहां पर आपको दी गई जानकारी और डिटेल्स देनी होगी। उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन के जरिए भी e-KYC करा सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता IBS या PNB One मॉड्यूल पर जाएं। यहां पर सेल्फ-डेक्लेरेशन के साथ अपना मौजूदा एड्रेस, सालाना आय और ओटीपी समेत अन्य जानकीर देनी होगी। अगर आप चाहें तो बैंक जाकर भी अपनी बैंक खाते की केवाइसी करा सकते हैं।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---