TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Bank Holidays in July: कई जगह लगातार 2 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें जुलाई की बैंक हॉलिडे लिस्ट

Bank Holidays in July: जुलाई महीने की शुरुआत हो चुकी है और अगर आपको बैंक से जुड़े काम निपटाने हैं तो पहले जान लीजिए कि जुलाई में कब-कब बैंकों की छुट्टी रहेगी?

जुलाई में बैंक अवकाश
Bank Holidays in July: महीने की शुरुआत से पहले ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी हो जाती है। हर महीने की तरह जुलाई महीने में बैंक कब-कब बंद रहेंगे। इसके बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बैंक हॉलिडे लिस्ट में जानकारी दे दी गई है। अगर पिछले महीने यानी जून में आप अपना बैंक से जुड़ा काम नहीं कर पाएं हैं, तो इस महीने निपटाने का मौका है। हालांकि, कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टी कई दिनों तक रहने वाली हैं। कहीं लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे तो कुछ जगहों पर लगातार दो दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।

जुलाई में कुल 12 दिन बैंक बंद

जुलाई के महीने में कुल 12 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहने वाली हैं। इन छुट्टियों में दूसरा और चौथा रविवार शामिल है। इसके अलावा कुछ खास अवसर होने के कारण भी बैंकों की छुट्टी रहेगी। आइए जानते हैं कि जुलाई में कब-कब बैंक बंद रहेंगे?

3 जुलाई को यहां बंद रहेंगे बैंक 

1 जुलाई और 2 जुलाई को देश के सभी बैंक खुले रहेंगे। हालांकि, 3 जुलाई, बुधवार शिलांग में सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दिन बेहदीनखलम है और इस अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।

जुलाई में बैंकों की छुट्टी लिस्ट 

3 जुलाई के बाद 6 जुलाई, 7 जुलाई, 8 जुलाई और 9 जुलाई को बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, कुछ जगहों पर लगातार 2 दिन बैंक बंद रहेंगे। 6 जुलाई, शनिवार को MHIP Day होने के चलते आइजोल में बैंक बंद रहेंगे। 7 जुलाई, रविवार को देशभर के बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी है। 8 जुलाई, सोमवार को रथ यात्रा के अवसर पर इंफाल में बैंक बंद हैं। 9 जुलाई मंगलवार को गंगटोक में द्रुक्पा त्से-जी के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। ये भी पढ़ें- बड़ी राहत! सस्ता हुआ LPG Cylinder, अब इतने रुपये हुई कीमत

लगातार 2 दिन बंद रहेंगे बैंक

13 जुलाई को दूसरा शनिवार है और इस वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। जबकि, 14 जुलाई को रविवार होने के कारण देश के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इसके बाद 15 जुलाई को बैंक खुला रहेगा, लेकिन फिर से 16 और 17 को बैंकों की छुट्टी अलग-अलग जगहों पर होगी। देहरादून में 16 को हरेला और 17 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर देहरादून में बैंकों की दो दिन की छुट्टी रहेगी।

मुहर्रम पर यहां के बैंक रहेंगे बंद

17 जुलाई, बुधवार को मुहर्रम है और इस मौके पर सिर्फ देहरादून में बैंक बंद नहीं रहेंगे बल्कि, देश के अन्य जगहों पर भी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  1. इंफाल
  2. कोच्चि
  3. पणजी
  4. चंडीगढ़
  5. गुवाहाटी
  6. ईटानगर
  7. भुवनेश्वर
  8. गंगटोक
  9. कोहिमा
  10. अहमदाबाद
  11. तिरुवनंतपुरम
21 जुलाई, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद सीधा 27 जुलाई, शनिवार को चौथे शनिवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। 28 जुलाई, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। ये भी पढ़ें- HDFC Bank के ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बदल रहे हैं क्रेडिट कार्ड के कई नियम


Topics:

---विज्ञापन---