Akshaya Tritiya 2024 Gold Price: देशभर में 10 मई यानी शुक्रवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस अवसर पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो सस्ता सोना खरीदने का यह एक सुनहरा अवसर है। पिछले महीने 19 अप्रैल को सोना अपने ऑल टाइम हाई यानी 74,340 रुपये पर पहुंच गया था। आज यानी गुरुवार को सोने की कीमत 72,160 रुपये है। ऐसे में यह अपने ऑल टाइम हाई से 2180 रुपये कम है।
एक साल में 20 फीसदी बढ़ गई कीमत
सोने की कीमत की तुलना अगर पिछले साल अक्षय तृतीया वाले दिन की कीमत से करें तो इसमें करीब 20 फीसदी का उछाल आया है। पिछले साल अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत 59,845 रुपये थी। आज यह कीमत करीब 20 फीसदी यानी 12,315 रुपये बढ़कर 72,160 रुपये हो गई है। ऐसे में सोने ने एक साल में 20 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ऑल-टाइम हाई में 3 फीसदी की कमी
जानकारों के अनुसार अक्षय तृतीया पर आप सोने को सस्ते में खरीद सकते हैं। इस साल सोने की अधिकतम कीमत 74,340 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। गुरुवार को इसमें ऑल टाइम हाई के मुकाबले 3 फीसदी की गिरावट आई है और यह 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। एक्सपर्ट बताते हैं कि अगले साल अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत 7 से 19 फीसदी बढ़ सकती है।
2014 से 2023 तक अक्षय तृतीया पर एक साल में इतना मिला रिटर्न