फल-फूल रहा है अंबानी परिवार, आकाश फिर बने पिता; यहां देखें एशिया के सबसे अमीर घराने का फैमिली ट्री
Ambani family tree: देश-विदेश में अंबानी परिवार किसी परिचय का मोहताज नहीं है। दुनिया के टॉप के अमीरों में अंबानी परिवार की गिनती होती है। हालांकि, यहां यह जानना जरूरी है कि यह शुरुआत कैसे और कब हुई? इस परिवार की कहानी धीरूभाई अंबानी से शुरू होती है, जिन्होंने रिलायंस कंपनी की शुरुआत की। अब जहां बिजनेस के साथ ही इनका परिवार भी फल-फूल रहा है।
अंबानी परिवार के लिए बुधवार का दिन बहुत खास रहा। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी और श्लोका मेहता दूसरी बार माता-पिता बने। उन्होंने बच्ची को जन्म दिया। आइए देखते हैं धीरूभाई अंबानी से लेकर अब तक का पूरा फैमिली ट्री।
धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी
धीरूभाई अंबानी हीराचंद गोरधनभाई अंबानी (पिता) और जमुनाबेन हीराचंद अंबानी (मां) की दूसरी संतान थे। 1955 में धीरूभाई अंबानी ने कोकिलाबेन अंबानी से शादी की। दोनों मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, नीना अंबानी और दीप्ति अंबानी के माता-पिता बने।
धीरूभाई अंबानी ने 1996 में दिल का दौरा पड़ने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को अपने बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को सौंपने का फैसला किया। 6 जुलाई, 2002 को धीरूभाई अंबानी की मृत्यु हो गई।
मुकेश अंबानी और नीता दलाल (अंबानी)
मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक हैं। 1985 में उन्होंने नीता दलाल से शादी की। उनके तीन बच्चे हैं- अनंत अंबानी, आकाश अंबानी और ईशा अंबानी।
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी
2019 में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से शादी की। 10 दिसंबर, 2020 को कपल ने एक बच्चे को जन्म दिया। वहीं, अब इनके घर 31 मई 2023 में एक बच्ची ने जन्म लिया।
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल
2018 में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने पीरामल ग्रुप के कार्यकारी निदेशक आनंद पीरामल से शादी की। युगल जुड़वां बच्चों के माता-पिता हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने 29 दिसंबर को एक निजी और अंतरंग समारोह में अपनी लंबे समय की प्रेमिका राधिका मर्चेंट से सगाई की। रोका राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुआ। राधिका मर्चेंट वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी हैं।
नीना अंबानी
धीरूभाई अंबानी की बड़ी बेटी नीना अंबानी की शादी भद्रश्याम कोठारिया से हुई। वह कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं। इसके अलावा, वह दो बेटियों, नयनतारा (विवाहित) और बेटे अर्जुन बी कोठारी की मां भी हैं। 22 फरवरी 2015 को उनके पति का निधन हो गया थी।
दीप्ति अंबानी
छोटी बेटी दीप्ति अंबानी की शादी दत्ताराज सालगांवकर से हुई। उनकी एक बेटी इशिका सलगांवकर (विवाहित) और एक बेटा विक्रम सलगांवकर है। उनके पति, दत्ताराज सालगांवकर, वी.एम.सालगांवकर ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक हैं।
अनिल अंबानी और टीना मुनीम (अंबानी)
धीरूभाई अंबानी के दूसरे बेटे अनिल अंबानी ने 1991 में पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री, टीना मुनीम से शादी की। अनिल अंबानी और टीना अंबानी, जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी के माता-पिता बने। जय अनमोल की शादी कृशा शाह के साथ हुई है।
रिलायंस ग्रुप के बारे में
रिलायंस ग्रुप का डंका दुनियाभर में बज रहा है। धीरूभाई अंबानी ने इसकी स्थापना 1958 में की थी। पिता के निधन के बाद दोनों बेटों में बंटवारा हुआ। मुकेश अंबानी को जो मिला उसमें पेट्रोकेमिकल, टेक्सटाइल रिफाइनरी, तेल-गैस कारोबार शामिल था। वहीं, अनिल अंबानी को टेलीकॉम, फाइनेंस और एनर्जी बिजनेस सौंपा गया। हालांकि, नए जमाने के बिजनेस मिलने के बाद भी अनिल कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। वहीं, मुकेश आज एशिया के सबसे अमीर इंसान हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.