TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू हो जाएगा 8वां वेतन आयोग? बढ़ कर आएगी सैलरी? जानें 10 जरूरी बातें

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन है. बहुत से लोगों को ये लगता है क‍ि नया साल आने के साथ ही इसे लागू कर द‍िया जाएगा और 1 जनवरी से बढ़ कर सैलरी आने लगेगी. लेक‍िन वास्‍तव‍िकता क्‍या है? आइये आपको 8वें वेतन आयोग से संबंध‍ित ये 10 जरूरी बातें बताते हैं.

8th Pay Commission Latest Update: केंद्र सरकार के तहत काम करने वाले कर्मचार‍ियों के बीच इन द‍िनों 8वां वेतन आयोग चर्चा का केंद्र रहता है. सोशल मीड‍िया पर भी लोग इस बारे में खूब बातें कर रहे हैं और कई तरह के दावे कर रहे हैं. इसकी वजह से लोग काफी कंफ्यूज हो रहे हैं. लाखों लोगों को यह कंफ्यूजन है क‍ि 8वां वेतन आयोग अगले साल जनवरी से लागू हो जाएगा और इसके साथ ही उनकी सैलरी भी बढ़कर आने लगेगी. इसी तरह का कंफ्यूजन बेस‍िक सैलरी और डीए के मर्ज होने को लेकर भी है. आइये आपको 8वें वेतन आयोग से जुड़े 10 जरूरी बातों के बारे में बताते हैं, ज‍िससे आपका हर कंफ्यूजन दूर हो जाएगा.

1. क्‍या जनवरी में ही आएगा 8वां वेतन आयोग?

---विज्ञापन---

नहीं. क्‍योंक‍ि सरकार ने भले ही 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है, लेकिन इसकी फाइनल रिपोर्ट आने में करीब 18 महीने लगेंगे. यानी क‍िसी भी हाल में जनवरी 2026 में यह लागू नहीं होगा.

---विज्ञापन---

2. क्‍या जनवरी में बढ़कर आएगी सैलरी?

इसका जवाब भी नहीं है. क्‍योंक‍ि जब तक 8वें वेतन आयोग की र‍िपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक वेतन में संशोधन नहीं होगा.

3. क्‍या डी और HRA बंद हो जाएंगे ?

सोशल मीडिया पर भले ही यह दावा किया जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग में DA और HRA बंद हो जाएंगे. लेक‍िन सच्‍चाई सरकार ने खुद बता दी है. सरकार ने यह स्‍पष्‍ट कर द‍िया है क‍ि DA-HRA पहले की तरह मिलते रहेंगे.

4. क्‍या बेस‍िक पे में म‍िला द‍िया जाएगा महंगाई भत्‍ता ?

सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म पर ये चर्चा भी तेज है क‍ि सरकार, कर्मचार‍ियों के बेस‍िक सैलरी में ही महंगाई भत्‍ता (DA) को जोड़ने की तैयारी कर रही है. इस पर भी सरकार ने साफ कर द‍िया है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.

5. क्‍या इसका फायदा पेंशनर को नहीं म‍िलेगा?

8वें वेतन आयोग में बदलाव का लाभ कर्मचार‍ियों के साथ पेंशनरों को भी म‍िलेगा. पहले की तरह ही महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) हर 6 महीने में रिवाइज होंगे.

6. 8वें वेतन आयोग में सैलरी कितनी बढ़ सकती है?

इस बारे में सरकार ने कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं जारी किया है. ये फैसला हमेशा र‍िपोर्ट आने के बाद ही पता चलता है. लेकिन अभी तक के ट्रेंड्स पर गौर करें तो सैलरी और पेंशन में 30% से 34% तक बढ़ोतरी हो सकती है.

7. कैसे तय होगी सैलरी

इसके ल‍िए फिटमेंट फैक्टर का फॉर्मूला लगाया जाता है. इसमें पुरानी सैलरी को गुणा करके नई सैलरी तय की जाती है. माना जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग में यह 2.86 या इससे ज्यादा हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो सैलरी में अच्छी खासी हाइक हो सकती है.

8. DA/DR में कैसे होगी बढ़ोतरी?

DA/DR बेसिक पर लागू होता है. DA और DR दोनों की दरें AICPI-IW इंडेक्स के आधार पर तय की जाती हैं, जो हर 6 महीने में रिवाइज होती है. DA और DR की दरें बराबर होती हैं, इसीलिए इसका फायदा पेंशन पाने वाले लोगों को भी म‍िलेगा.

9. बढ़ी हुई सैलरी कब आएगी?

भले ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी 1 जनवरी 2026 से बढ़ जाए, लेक‍िन वो अकाउंट में तभी आएगी जब 8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट आ जाए. यानी र‍िपोर्ट आने के बाद एर‍ियर के साथ सैलरी आएगी.

10. क्‍या पेंशनर को भी म‍िलेगा एर‍ियर?

कर्मचार‍ियों की तरह ही पेंशनर को म‍िलने वाली पेंशन भी बढ़कर आएगी और अगर सैलरी जनवरी 2026 से बढ़ाई जाती है तो पेंशनर को भी बढ़ी हुई रकम एर‍ियर के साथ म‍िलेगी.


Topics:

---विज्ञापन---