Jawa और Kawasaki की बाइक्स पर बंपर डिस्काउंट, 60000 कम में घर ले जाएं Vulcan S
year end bike offers
Year end bike offers details in hindi: जावा और कावासाकी की बाइक्स पर ईयर एंड में डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। जावा एक्सटेंडेड वारंटी और एक्सचेंज बोनस दे रहा है तो कावासाकी डिस्काउंट वाउचर ऑफर कर रहा है। आइए आपको इस खबर में इन दोनों बाइक निर्माता कंपनियों की बाइक्स की डिटेल और उन पर मिल रही छूट के बारे में बताते हैं। यह सभी डिस्काउंट 31 दिसंबर 2023 तक लागू हैं।
नीचे वीडियो पर क्लिक कर देखें Yezdi roadster
Jawa Yezdi
जावा अपनी बाइक्स पर एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर कर रही है। कंपनी अब चार साल या 50000 km (जो पहले हो जाए) तक वारंटी दे रही है। अब तक यह दो साल या 24000 km थी। कंपनी अपनी एसेसरीज पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर किया है। वहीं, Jawa 42 और Yezdi roadster पर 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस सब के अलावा कंपनी अपनी मोटरसाइकिल को प्रतिमाह 1888 रुपये ईएमआई पर खरीदने का मौका दे रही है। इस लोन स्कीम पर ब्याज और डाउन पेमेंट की अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा। यहां बता दें कि यह सभी ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक मान्य है।
Kawasaki दी रही 60000 का डिस्काउंट
Kawasaki Vulcan S पर 60000 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, Kawasaki Ninja 400 पर 35000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया गया है। इसके अलावा Kawasaki Ninja 650 पर 30000 और कंपनी की Versys 650 पर 20000 तक की छूट प्रदान कर रही है। यह सभी ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक मान्य है। कावासाकी क्रूजर और एडवेंजर दोनों टाइप की बाइक्स ऑफर करती है। बता दें बीते दिनों ही कंपनी ने अपनी नई बाइक kawasaki w175 street लॉन्च की है, फिलहाल इस पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
नीचे वीडियो पर क्लिक कर देखें साल 2024 में आने वाली नई Kawasaki Vulcan S के बारे में
Jawa 42
यह जावा की न्यू जनरेशन बाइक है, इसमें Orion Red, Sirius White और All Star Black समेत कुल 12 कलर ऑप्शन आते हैं। बाइक में 294.72 cc का जबरदस्त इंजन मिलता है। इसमें सेफ्टी के लिए फ्रंट में 280mm की डिस्क ब्रेक और रियर में mm की रियर ब्रेक मिलती है। बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर 33 kmpl की माइलेज मिलती है। यह हाई स्पीड बाइक है, जिसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है। बाइक मैक्सिमम 140 km/h तक की टॉप स्पीड जनरेट करती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.