TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Yamaha ने पेश की 2 फ्यूल टैंक वाली बाइक, कार जितनी मिलेगी पावर

Yamaha ने Tenere 700 नाम से नई बाइक ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च की है। खास बात ये है कि इस बाइक में डबल पेट्रोल टैंक दिया है। ये खूबी आज तक किसी और बाइक में देखने को नहीं मिली है।

ऑटो एक्सपो 2025 में एक से बढ़कर एक नई गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं। पुराने मॉडल भी नए अवतार में एंट्री कर रहे हैं। इस बार ऑटो एक्सपो में कुछ ऐसी भी गाड़ियां आई हैं जिनकी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। ऑटो एक्सपो में Yamaha ने अपनी एक बेहद खास बाइक को पेश किया है। कंपनी ने Tenere 700 नाम से नई बाइक को लॉन्च किया है। खास बात ये है कि इस बाइक में डबल पेट्रोल टैंक दिया है। ये खूबी आज तक किसी और बाइक में देखने को नहीं मिली है। इस बाइक का डिजाइन बेहद खास है और आसानी से किसी को भी आकर्षित कर सकता है।

इंजन और फीचर्स

नई Yamaha Tenere 700 में 689 cc CP2 पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 72 HP पावर और 68 NM टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यही इंजन कंपनी ने MT-07 और XSR700 ऐसी बाइक्स के साथ शेयर किया है। बाइक का इंजन बेहद पावरफुल है। इसकी टॉप स्पीड 185 किमी प्रति घंटा है। एक लीटर में यह बाइक 20 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।

---विज्ञापन---

ड्यूल फ्यूल टैंक

Yamaha ने Tenere 700 में 23 लीटर के दो फ्यूल टैंक लगे हैं। फ्यूल कैपेसिटी को और भी बढ़ा देता है। कंपनी ने इस बाइक के लिए कई एक्सेसरीज की पेशकश की है। बाइक के कुछ वेरिएंट्स जैसे Rally और Extreme के साथ अलग से एक्सेसरीज भी ऑफर की गई हैं। राइडर्स अपनी जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। इनमें हार्ड और सॉफ्ट लगेज, अपग्रेडेड स्किड प्लेट्स, क्रैश बार्स और रैली सीटें शामिल हैं। बाइक में  23 लीटर की दो फ्यूल टैंक लगे हैं जो  फ्यूल कैपेसिटी को और भी बढ़ा देते हैं।

---विज्ञापन---

एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स

नई Tenere 700 बाइक में स्विचेबल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। ऑफ-रोड राइडिंग के दौरान रियर व्हील का ABS बंद करने की आसानी मिलती है। यह एक शानदार एडवेंचर बाइक है। कंपनी ने भारत में लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन अगर यह आती है तो BMW को कड़ी टक्कर दे सकती है।

ऑफ-रोड राइडिंग

यामाहा ने इस बाइक को खास ऑफ-रोड राइडिंग के लिए बनाया है। इसमें 43mm के पूरी तरह से एडजस्टेबल KYB फ्रंट फोर्क्स हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 240mm का है। इसके फ्रंट में 21 इंच और रियर में 18 इंच के व्हील मिलते हैं। इस बाइक को खराब रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। बाइक में 62.8 इंच का व्हीलबेस मिलता है।

यह भी पढ़ें: 250km की रेंज, 3.25 लाख कीमत, घर लाएं सबसे सस्ती सोलर इलेक्ट्रिक कार


Topics:

---विज्ञापन---