अट्रैक्टिव कलर और दमदार इंजन, Yamaha की इस बाइक की आहट भर से बढ़ा टू व्हीलर मार्केट का तापमान
Yamaha MT-03
Yamaha Bikes: यामाहा अपनी बाइक में शानदार कलर ऑप्शन और पावरफुल इंजन देने के लिए पहचाना जाता है। इसी सेगमेंट में कंपनी अपनी नई बाइक Yamaha MT-03 लेकर आने वाली है। इस बाइक में बाइक लवर्स को जानदार 321 cc का इंजन मिलेगा
Dual Channel ABS और ट्यूबलेस टायर
यह बाइक सड़क पर 41.4 PS की हाई पावर देगी और 29.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। इस बाइक में डबल डिस्क ब्रेक हैं। यानि बाइक के फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक है। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए Dual Channel ABS और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
एक वेरिएंट दो कलर ऑप्शन में लॉन्च
अनुमान है कि यामाहा MT-03 बजार में शुरूआती कीमत 3 लाख रुपये में मिलेगी। हालांकि फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। फिलहाल इसका एक वेरिएंट दो कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। अनुमान है कि यह बाइक दिसंबर 2023 तक पेश कर दी जाएगी।
14 लीटर का बड़ा फ्यूलटैंक
इसमें बड़ा 14 लीटर का बड़ा फ्यूलटैंक दिया जा रका है। बाजार में यह सीधे तौर पर KTM 390 Duke और QJ Motor SRK400 को टक्कर देगी। MT-03 में ड्यूल LED DRL मिलेंगे। इसमें LED हेडलाइट, एडजस्टेबल रियर शॉक सस्पेंशन मिलेंग, जिससे खराब रास्तों पर सफर आरादायक होगा। इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 स्पीड टांसमिशन होगा।
डिस्क ब्रेक और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स
इसमें डायमंड-टाइप स्टील फ्रेम, सिग्नेचर ट्विन हेडलाइट्स, लेंस टर्निंग इंडिकेटर्स और बड़े अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसमें पीछे दोनों तरफ हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और स्विंगआर्म एडेड मोनोशॉक दिया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.