TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Xiaomi ने बनाई कार, किफायती कीमत पर मिलेंगे लग्जरी फीचर्स

Xiaomi SU7 के अलग-अलग वेरिएंट में 210 kmph और 265 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी। यह हाई स्पीड स्टाइलिश कार होगी।

Xiaomi SU7
Xiaomi SU7: स्मार्टफोन, टीवी, घड़ियां और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाने वाली कंपनी Xiaomi अब इलेक्ट्रिक कार बनाई है। चीन बेस्ड कंपनी ने इसके लिए चीन सरकार को आवेदन दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह लग्जरी कार होगी। Xiaomi कार के तीन वेरिएंट SU7, SU7 Pro और SU7 Max पेश करेगी। कार की लंबाई 4997 mm की होगी। यह अन्य कार निर्माता कंपनी BYD Seal और BMW i4 BYD  की कारों से मुकाबला करेगी।

सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे

Xiaomi SU7 में 19 और 20 इंच के टायर साइज मिलेंगे। इसमें टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और अन्य धाकड़ फीचर्स दिए जा सकते हैं। कार में रियर व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों का ऑप्शन मिलेगा। कार में 495 kW और 220 kW दो पावरट्रेन मिलेंगे। इसमें डुअल मोटर दी जाएगी, जो इसे हाई स्पीड और पावर देगी। यह न्यू जनरेशन कार होगी, जिसमें सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे। अभी इन कारों की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। उम्मीद है कि ग्लोबल मार्केट के बाद यह कारें इंडिया में भी लॉन्च होगी। जिससे लोगों को सस्ती ईवी गाड़ियां मिल सकेंगी।

मिलेंगे धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

Xiaomi SU7 किफायती कीमत में हाई क्लास प्रोडक्ट देने के लिए जाना जाता है। अपनी कार में भी वह एलईडी लाइट, क्रूज कंट्रोल,  एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, और अलॉय व्हील दे सकता है। कार का इंटीरियर लग्जरी फील देगा। इसमें आरामदायक सीट के अलावा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है। यह कार सिंगल चार्ज पर हाई रेंज देगी। फिलहाल कंपनी ने कार की लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

यह फीचर्स मिलेंगे 

Xiaomi SU7 के अलग-अलग वेरिएंट में 210 kmph और 265 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी। यह हाई स्पीड कार होगी, जो चंद सेकंड में 100 kmph की तेज रफ्तार पकड़ लेगी। कार की चौड़ाई 1963 mm और लंबाई 1455 की होगी। यह कार 3000 mm के व्हीलबेस के साथ आएगी। जिससे संकरी जगहों और खराब रास्तों में इसे चलाना आसान होगा। यह इलेक्ट्रिक सेडान सेगमेंट की कार होगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.