Winter Fog Driving Tips: सर्दियों की शुरुआत के साथ ही कोहरा भी अपना असर दिखाने लगता है. दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में बीते दिनों इतना घना कोहरा देखने को मिला कि कई जगह विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई. इसका सीधा असर सड़क सुरक्षा पर पड़ा और हादसों की खबरें सामने आईं. कोहरे में ड्राइविंग इसलिए खतरनाक हो जाती है क्योंकि सामने की सड़क साफ दिखाई नहीं देती. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे की वजह बन सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको बता रहे हैं कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के 5 आसान और जरूरी टिप्स.
1. रफ्तार को रखें कंट्रोल में
---विज्ञापन---
कोहरे में सबसे पहली और जरूरी बात है गाड़ी की स्पीड कम रखना. तेज रफ्तार में ब्रेक लगाने या सामने की स्थिति को समझने का वक्त नहीं मिलता. घने कोहरे में विजिबिलिटी बेहद कम होती है, इसलिए हमेशा धीरे चलें और लेन डिसिप्लिन का पालन करें. भूलकर भी रॉन्ग साइड से गाड़ी न चलाएं.
---विज्ञापन---
2. डिफॉगर का सही इस्तेमाल करें
सर्दियों में कार के शीशे बंद रहने से अंदर और बाहर के तापमान में फर्क आ जाता है, जिससे विंडशील्ड पर धुंध जम जाती है. यह धुंध ड्राइविंग को और मुश्किल बना देती है. इससे बचने के लिए कार का फ्रंट और रियर डिफॉगर ऑन रखें. इससे शीशा साफ रहेगा और बाहर का रास्ता बेहतर तरीके से दिखेगा.
3. फॉग लैंप या लो बीम लाइट का उपयोग करें
कोहरे में हाई बीम हेडलाइट का इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि इसकी रोशनी वापस आंखों पर पड़ती है. ऐसे में हमेशा फॉग लैंप या लो बीम हेडलाइट का ही इस्तेमाल करें. इससे आपको भी रास्ता साफ दिखेगा और सामने से आने वाले ड्राइवर को भी परेशानी नहीं होगी.
4. ओवरटेक करने से बचें
घने कोहरे में ओवरटेक करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. कम विजिबिलिटी के कारण सामने से आने वाले वाहन का अंदाजा नहीं लग पाता. ऐसे में ओवरटेक करने की कोशिश एक्सीडेंट की बड़ी वजह बन सकती है. धैर्य रखें और सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें.
5. आगे चल रहे वाहन से रखें सुरक्षित दूरी
कोहरे में अचानक ब्रेक लगने की स्थिति बन सकती है. अगर आप सामने वाले वाहन के बहुत करीब चल रहे हैं, तो टक्कर का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए हमेशा आगे चल रही गाड़ी से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर समय रहते ब्रेक लगाया जा सके और हादसे से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- आपकी कार BS VI है या नहीं? दिल्ली में नई सख्ती के बीच ऐसे करें तुरंत पहचान