TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

TUV और SUV में क्या है अंतर, कार लेते हुए किस कार का करें चुनाव, यहां जानें सब कुछ

Types of Cars: अकसर हम कार लेते हुए उसकी कीमत और माइलेज के बारे में जानकारी लेते हैं। लेकिन इंडियन बाजार में एसयूवी, एमपीवी समेत कई टाइप की कार मिलते हैं। आइए आपको कुछ कार टाइप के बारे में बताते हैं, जिससे अपनी कार का चुनाव करते हुए आपको आसानी हो। TUV होती है मिनी […]

Mahindra Scorpio-N
Types of Cars: अकसर हम कार लेते हुए उसकी कीमत और माइलेज के बारे में जानकारी लेते हैं। लेकिन इंडियन बाजार में एसयूवी, एमपीवी समेत कई टाइप की कार मिलते हैं। आइए आपको कुछ कार टाइप के बारे में बताते हैं, जिससे अपनी कार का चुनाव करते हुए आपको आसानी हो।

TUV होती है मिनी एसयूवी

पहले बात TUV की। टीयूवी को टफ यूटिलिटी व्हीकल (Tough Utility Vehicle) कहते हैं। दिखने में SUV जैसी यह कार साइज में SUV से छोटी होती है। इसे बाजार में लोग मिनी एसयूवी कार भी कहते हैं। इसमें फॉर व्हील ड्राइव और टू व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन मिलते हैं।

MUV में डीजल इंजन की हाई डिमांड

MUV का फुल फॉर्म मल्टी यूटिलिटी व्हीकल ( Multi Utility Vehicle) होता है। इस तरह के वाहनों में ज्यादा सामान, वजन और लोगों के साथ चलने की क्षमता होती है। 1000 सीसी से बड़ा इंजन होते हुए भी यह हाई माइलेज कारें होती हैं। इनमें डीजन इंजन के विकल्प अधिक डिमांड में रहते हैं।

SUV सिटी और ऑफ रोडिंग दोनों में कामयाब

SUV को स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (Sport Utility Vehicles) कहते हैं। इसमें स्पोर्ट्स कार की झलक मिलती है। इसे सिटी की स्मूथ सड़कें और ऑफ रोडिंग की खराब रास्तों दोनों में चलने के लिए बनाया गया है। इसमें टू और फॉर दोनों व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है।

दमदार फीचर्स के साथ मिलती है XUV

XUV को क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल कहते हैं (Crossover Utility Vehicle). यह सिटी में पैसेंजर कार का काम करती है। लॉन्ग रूट में ट्रिप कार का काम करती है। एसयूवी से एक कदम आगे यह कार दिखने में एसयूवी कार की तरह दिखती है। लेकिन इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर अधिक दमदार होते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---