सिंगल चार्ज पर 128 km की रेंज, Vvolt ने लॉन्च की धाकड़ ई बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
Vvolt e bike
E Bikes: टू व्हीलर निर्माता कंपनी Vvolt ने नई इलेक्ट्रिक कार्गो बाइक लॉन्च की है। यह धाकड़ ई बाइक अधिकतम 45 kmph की टॉप स्पीड देती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह ई बाइक 128 km तक चलती है। इसमें 100 Wh का बैटरी पैक दिया गया है।
और पढ़िए – जुलाई 2023 से होगी Ola S1 AIR स्कूटर की डिलीवरी शुरू, जानें कीमत और माइलेज
अलग-अलग रेंज के साथ पेश
ग्लोबल मार्केट में यह ई बाइक पेश की गई है। इंडियन करेंसी के मुताबिक इसकी कीमत 1.70 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी। इसमें Vvolt Slice Lite, Pie, और Slice DLX ट्रिम मिलेंगे। जो अलग-अलग रेंज के साथ आते हैं। इसका फ्रेम लॉन्ग रूट राइड को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
दिया गया है लगेज बास्केट
धांसू ई बाइक में राइडर पैडल असिस्ट मोड, जीपीएस, सिंगल स्पीड ड्राइव ट्रेन मिलेगा। इसमें 500 Wh की बैटरी लगी है, यह 18 किलो तक वजन लोड कर सकती है। Vvolt Slice DLX में फ्रंट में एक लगेज बास्केट मिलता है। इसमें जानदार ब्रेकिंग सिस्टम और कम्फर्ट सीट डिजाइन मिलता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.