TrendingiranugcDonald Trump

---विज्ञापन---

Volkswagen की बंपर सेल! Virtus, Taigun और Tiguan R-Line पर 4.50 लाख रुपये तक की भारी छूट

नई कार लेने का सोच रहे हैं? Volkswagen ने जनवरी में ऐसा ऑफर निकाला है जो आपको शोरूम तक खींच लाएगा. Virtus और Taigun पर लाखों की बचत और Tiguan R-Line पर पूरे 4.50 लाख तक का सीधा फायदा-जानिए कौन-सा वेरिएंट सबसे सस्ता पड़ रहा है.

Volkswagen Virtus, Taigun और Tiguan R-Line पर बंपर छूट.

Volkswagen Discount: अगर आप नई Volkswagen कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. Volkswagen India इस समय अपने 2025 मॉडल ईयर की कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस ऑफर में Taigun SUV, Virtus सेडान और प्रीमियम Tiguan R-Line शामिल हैं. कुछ वेरिएंट्स पर कुल बचत 4.50 लाख रुपये तक पहुंच रही है, जो हाल के समय में Volkswagen की सबसे बड़ी छूट मानी जा रही है.

Volkswagen की जनवरी 2026 डिस्काउंट स्कीम

Volkswagen के देशभर के डीलरशिप्स पर जनवरी 2026 के दौरान स्टॉक क्लीयरेंस ऑफर चल रहा है. इस स्कीम के तहत कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉरपोरेट ऑफर दिए जा रहे हैं. हालांकि, छूट की राशि शहर और डीलरशिप के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, इसलिए खरीद से पहले नजदीकी शोरूम से जानकारी लेना जरूरी है.

---विज्ञापन---

Volkswagen Taigun पर कितनी मिल रही है छूट

---विज्ञापन---

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Volkswagen की सबसे अहम कार Taigun इस ऑफर का बड़ा हिस्सा है. इसके Dynamic Line और Performance Line दोनों वेरिएंट्स पर आकर्षक लाभ दिए जा रहे हैं. ग्राहकों को 20,000 तक का लॉयल्टी बोनस, 30,000 तक का एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट ऑफर का फायदा मिल सकता है.
GT Plus DSG वेरिएंट पर कुल फायदा करीब 2.90 लाख तक पहुंच रहा है. वहीं Topline और GT Plus Chrome/Sport MT जैसे वेरिएंट्स पर लगभग 2.40 लाख की बचत हो सकती है. एंट्री-लेवल Comfortline वेरिएंट पर भी 1.30 लाख तक का लाभ मिल रहा है.

Volkswagen Virtus सेडान पर ऑफर

मिड-साइज सेडान सेगमेंट में मौजूद Volkswagen Virtus पर भी अच्छी-खासी छूट दी जा रही है. इसके अलग-अलग वेरिएंट्स पर कुल बचत 50,000 से लेकर 1.86 लाख तक हो सकती है. Highline, Topline और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर ज्यादा कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे Virtus अब पहले से कहीं ज्यादा वैल्यू फॉर मनी बन गई है.

Tiguan R-Line पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

Volkswagen की फ्लैगशिप SUV Tiguan R-Line इस समय सबसे ज्यादा फायदे वाला सौदा साबित हो रही है. जनवरी 2026 में इस पर सीधे 3.5 लाख का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा 50,000 का लॉयल्टी बोनस और 50,000 का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. इस तरह कुल मिलाकर Tiguan R-Line पर 4.50 लाख तक की भारी बचत हो सकती है.

Volkswagen कारों पर डिस्काउंट-पूरी लिस्ट

नीचे दिए गए टेबल में मॉडल, वेरिएंट और मिलने वाली अधिकतम छूट की जानकारी दी गई है.

मॉडलवेरिएंटकुल बचत (तक)
TaigunComfortline 1.0 MT1.30 लाख
TaigunHighline / GT Line 1.0 MT & AT1.20 लाख
TaigunTopline 1.0 MT & AT2.40 लाख
TaigunGT Plus Chrome / Sport MT2.40 लाख
TaigunGT Plus Chrome / Sport DSG2.90 लाख
VirtusComfortline 1.0 MT0.50 लाख
VirtusHighline 1.0 MT1.51 लाख
VirtusHighline 1.0 AT1.86 लाख
VirtusTopline 1.0 MT & AT1.65 लाख
VirtusGT / GT Plus 1.5 MT & DSG1.60 लाख
Tiguan R-Lineसिंगल वेरिएंट4.50 लाख

खरीद से पहले ध्यान देने वाली बात

इन सभी ऑफर्स की उपलब्धता स्टॉक, शहर और डीलरशिप पर निर्भर करती है. अगर आप Volkswagen की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करें और पूरी डिस्काउंट डिटेल कन्फर्म कर लें, ताकि इस बंपर ऑफर का पूरा फायदा उठाया जा सके.

ये भी पढ़ें- भारत आई नई Renault Duster, डिजाइन से लेकर इंजन तक सब कुछ बदला, बस इतने में प्री-बुकिंग शुरू


Topics:

---विज्ञापन---