Viral video: सड़कों पर बढ़ती भीड़ व पार्किंग की समस्या बढ़ने पर खासकर मेट्रो सिटी में छोटी कारें अधिक पसंद की जाती हैं। लेकिन आज से करीब 49 साल पहले ऐसी कार आती थी। जिसमें किचन, बाथरूम और यहां तक की दो बड़े लोगों के सोने की व्यवस्था थी।
360 डिग्री घूम जाती थी यह कार
इस कार का नाम था Volkswagen gooseneck trailer. अब इस कार मैन्युफैक्चरिंग नहीं की जाती है। कंपनी ने सालों पहले ही इसे बनाना बंद कर दिया। इसमें एक मिनी कार में पीछे हूड से ट्रेलर जूड़ा रहता था। खास बात यह है कि यह ट्रेलर पूरा 360 डिग्री घूम जाता था। जिससे इसे सड़क मार्ग पर चलाना, मोड़ना व खड़ा करना बेहद आसान था।
---विज्ञापन---
और पढ़िए – 13 फरवरी को आएगी Yamaha की नई दमदार बाइक Yamaha MT-15 V2.0, जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में
---विज्ञापन---
कंपनी से लोग कर रहे दोबारा निर्मित करने की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1974 की की यह सबसे फेमस कार में से एक थी। यह कार और ट्रक का एक तरह का मिला-जुला रूप था। इस कार की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। करीब 1.6 मिलियन लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। 23.6k लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। यूजर्स जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे दोबारा से बनाने की अपील कर रहा है तो कोई इसे चलाने की इच्छा जाहिर कर रहा है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(https://www.whitestallion.com/)