Vespa का नया Justin Bieber edition लॉन्च, खुद सिंगर ने किया है डिजाइन
Vespa Justin Bieber edition
Vespa Justin Bieber Edition: अपने टू व्हीलर में ट्रेंडी कलर और एडवांस फीचर्स देने के लिए जाने जानी वाली इटली की दोपहिया निर्माता कंपनी Piaggio ने इंडियन बाजार में अपना नया स्कूटर लॉन्च किया है। खास बात यह है इस स्कूटर का केवल एक यूनिट की मिलेगा और इतना ही नहीं इसे खुद कनैडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने ही डिजाइन किया है।
Vespa Justin Bieber Edition की कीमत 6.45 लाख रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह लिमिटेड एडिशन स्कूटर है। जिसे खास डिजाइन के साथ सिंगल सीट में बनाया गया है। यह आरामदायक स्कूटर सफेद रंग में मिलेगा और इसके पिछली हिस्से पर इंजन के आसपास ग्राफिक्स देखेने को मिलेगा। Vespa Justin Bieber Edition की कीमत 6.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।
स्कूटर पर जस्टिन बीबर का नाम लिखा होगा
इस धाकड़ स्कूटर में 150 cc का पेट्रोल इंजन मिलेगा। सोशल मीडिया पर Justin Bieber के इसे चलाते हुए वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं। सिंगर के साथ मिलकर कंपनी ने यह स्कूटर तैयार किया है। स्कूटर में एलईडी लाइटें, डिजिटल डिस्प्ले और स्कूटर पर जस्टिन बीबर का नाम लिखा हुआ मिलेगा।
नया स्कूटर सफेद थीम में मिलेगा
Vespa Justin Bieber Edition से पहले कंपनी ने Mickey Mouse-themed स्कूटर भी पेश किया था। अपने इस नए स्कूटर को कंपनी इंडिया में कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से मुहैया करवाएगी। नया स्कूटर पूरी तरह सफेद थीम में है। यह सिंगल-सिलेंडर स्कूटर है, जो 10.4 bhp की पावर और 10.6 Nm टॉर्क देगा। आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
[caption id="attachment_308955" align="alignnone" ] Vespa Justin Bieber edition[/caption]
स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल
यह स्कूटर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इस दौरान पियाजियो व्हीकल्स के अध्यक्ष डिएगो ग्रैफी ने कहा कि हम इंडिया में अपने से नए एडिशन को पेश करके उत्साहित हैं। यह कंपनी की क्रिएटिव ड्राइव को दर्शाता है। स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे एडवांस फीचर्स हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.