TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Used Car: 2.80 लाख में मिल रही है 6.73 लाख वाली मारुति वैगन-आर! ऐसे मिलेगी बेस्ट डील

इस तपती गर्मी से बचने के लिए अगर आप एक सेकंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपका लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। यहां हम आपको देश की सबसे पॉपुलर वैगन-आर के कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं...

Used Cars: भारत में सेकंड हैंड (Used Cars) कारों का मार्केट काफी बड़ा हो चुका है। नई कारों के आने से और गाड़ियों के दाम महंगे होने से पुरानी कारों की डिमांड अब तो नए मॉडल भी काफी किफायती दाम में आने लगी हैं। अब चूंकि एक एंट्री लेवल कार की कीमत कम से कम 5 लाख रुपये की कीमत में आने लगी हैं। अगर आपका बजट एक नई कार खरीदने का नहीं है तो आप सेकंड हैंड कार के बारे में विचार कर सकते हैं। देश में मारुति वैगन-आर खूब पसंद की जाती है, लेकिन इस को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं... 2019 Maruti Suzuki Wagon R VXI AMT Maruti True Value पर साल 2016 की मारुति सुजुकी वैगन-आर VXI AMT उपलब्ध है। जिसकी डिमांड 2.80 लाख रुपये है और आप इसे EMI पर खरीद सकते हैं। यहां हम आपको बता दें कि Baleno Delta MT के इसी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.73 लाख रुपये है। खैर, Used वैगन-आर कार कुल 1,06, 485किलोमीटर चली है। यह कार दिल्ली में उपलब्ध है। यह कार सिल्वर कलर में उपलब्ध है। यह एक 1st Owner कार है। इसका RTO दिल्ली का है। 2019 Maruti Suzuki Wagon R LXI Maruti True Value पर साल 2016 की मारुति सुजुकी वैगन-आर LXi उपलब्ध है। जिसकी डिमांड 3.05 लाख रुपये है और आप इसे EMI पर खरीद सकते हैं। वैगन-आर का यही नया मॉडल (LXi) आपको  मॉडल आपको 5.78 लाख में मिलेगा  खैर, Used वैगन-आर कार कुल 61,954 किलोमीटर चली है। यह कार दिल्ली में उपलब्ध है। यह कार ग्रे कलर में है।  यह एक 1st Owner कार है। इसका RTO दिल्ली का है। पुरानी कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान अगर आपने पुरानी वैगन-आर को खरीदने का मन बना लिया है तो आपको समय रहते कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है, वरना सस्ती डील बाद में महंगी साबित हो सकती है। सबसे पहले कार  स्टार्ट करके जरूर चेक करें और अगर कार का टेम्प्रेचर नॉर्मल है तो आगे बढ़ें। इसके अलावा इंजन में ऑयल लीकेज की समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा सभी पेपर्स ठीक प्रकार से देख लें। गाड़ी की RC, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस पेपर्स को ठीक से चेक करें। गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील को भी ध्यान से चेक करें। गाड़ी के साइलेंसर के निकलने वाले धुंए के रंग पर ध्यान दें। यदि धुंए का रंग नीला, काला है तो यह इस बात का संकेत है कि इंजन में कोई खराबी है। यह भी पढ़ें:  71% तक गिरी मारुति सुजुकी की इन 3 पॉपुलर कारों की बिक्री! जानें बड़े कारण


Topics:

---विज्ञापन---