TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Upcoming SUV Cars: मार्केट में तबाही मचाने आ रहीं यह कारें, जानें कीमत और फीचर्स समेत फुल डिटेल

Upcoming SUV Cars: इस समय इंडियन कार मार्केट में SUV Cars की हाई डिमांड है। इसी को ध्यान में रखकर फ्यूचर में सभी कार निर्माता कंपनी इस सेगमेट में नई कारें लेकर आ रही हैं। आइए आपको ऐसी ही कुछ कारों की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं। जिससे अगर आप भविष्य में […]

Upcoming SUV Cars
Upcoming SUV Cars: इस समय इंडियन कार मार्केट में SUV Cars की हाई डिमांड है। इसी को ध्यान में रखकर फ्यूचर में सभी कार निर्माता कंपनी इस सेगमेट में नई कारें लेकर आ रही हैं। आइए आपको ऐसी ही कुछ कारों की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं। जिससे अगर आप भविष्य में कार लेने के लिए सोच रहे हैं तो आपकी कन्फ्यूजन कुछ देर हो सके।

Kia Seltos Facelift 2023: पैनोरमिक सनरूफ और हीटेड सीट्स

इस में 10.25- इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ डबल स्क्रीन लेआउट मिलेगा। यह नई कार पूरी तरह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आएगी। इसमें एयर प्यूरिफायर, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलेंगी। नए वर्जन में पैनोरमिक सनरूफ और हीटेड सीट्स भी दी जाने की योजना है। [caption id="attachment_202947" align="alignnone" ] kia seltos facelift 2023[/caption]

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कार में 6 एयरबैग

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-असिस्ट कंट्रोल (HAC) और ADAS प्रणाली दी जाएगी। इसमें 1.5-litre turbo पेट्रोल इंजन मिलेगा जो सड़क पर 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 गियर स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

Honda Elevate SUV: मिलेगा hybrid technology इंजन 

Honda Elevate में 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन और 1.5L Atkinson इंजन दो ऑप्शन मिलने का अनुमान है। यह hybrid technology इंजन है। 1.5L Atkinson इंजन 253 Nm की धाकड़ पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 126 bhp की दमदार पावर देता है। फिलहाल कंपनी ने कार की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है यह कार शुरूआती कीमत 10 लाख एक्स शोरूम में मिलेगी।

6-speed मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

इसमें 6-speed मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देता है। होंडा की नई एसयूवी में ऑटोमेटिक हाई बीम लाइट, क्रूज कंट्रोल, lane keep assist, road departure mitigation और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते है। Honda की NEW SUV में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन वॉच सिस्टम और एक 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इसमें छह एयरबेग, ESC, VSM, हिल लॉन्च असिस्टेंट मिलेगा। इसमें LED हैंडलैंप, circular fog lamps और डीआरएल हैं। यह एसयूवी 4.3 मीटर की होगी। कंपनी की यह N7X Concept कार है। इस कार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और पावरफुल इंजन इसे मार्केट में मौजूद अन्य एसयूवी कारों से अलग बनाएगी। एलिवेट में सेफ्टी का खास ध्यान रखते हुए एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया जाएगा। [caption id="attachment_221681" align="alignnone" ] citroen c3 aircross[/caption]

Citroen C3 Aircross: 511-लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा

इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। कंपनी अपनी इस 5-सीटर कार में 444-लीटर का बड़ा बूट स्पेस देगी। वहीं, इसके 7-सीटर वेरिएंट में 511-लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

कार की लंबाई लगभग 4.3 मीटर है 

इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिल सकता है। यह कार 2023 के अंत से पहले बाजार में उपलब्ध होगी।

Hyundai Mufasa and Exter

Hyundai की यह दोनों ही न्यू जनरेशन कार हैं । जिनमें भविष्य को ध्यान में रखकर स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। हाल ही में कंपनी ने Exter का टीचर जारी किया है। जिसमें इस कार का लुक बॉक्सी डिजाइन में दिख रहा है। बताया जा रहा है कि यह कार पहले पेट्रोल इंजन और फिर बाद में CNG के साथ लॉन्च होगी। इस साल के अंत तक यह कार भारत में उपलब्ध होगी। Hyundai की ये माइक्रो-एसयूवी कार है। फिलहाल कंपनी ने इसके पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।  

1.2 लीटर पेट्रोल इंजन

जारी टीजर से पता चलता है कि कार के पिछले हिस्से में स्क्वायर शेप का LED टेल-लैंप है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 83Hp की पावर देगा। इसमे 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन लॉन्च किए जा सकते हैं। कार लवर्स को उम्मीद है कि कंपनी अपनी इस नई एसयूवी में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम पर मार्केट में लॉन्च की जा सकती है।

Mufasa Sporty लुक की Coupe स्टाइल कार

Mufasa Sporty लुक की Coupe स्टाइल कार है। यह 5 सीटर कार 4.4 मीटर लंबी है। इसमें 2.0 L की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। जो 159Hp की पावर क्षमता रखता है। इसमें 18 इंच के बड़े व्हील हैं। जिससे हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है। कार के फ्रंट और रियर बंपर में एल्युमिनियम एक्सेंट, नए साइड सिल्स और बोनट हैंडल हैं। फिलहाल कंपनी ने भारत में इसी लॉन्च डेट और कीमत की कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है यह भारत में शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिलेगी। नई क्रॉसओवर कार को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.