OLA Electric: Ola के S1 और S1 Pro EV Scooter मार्केट में अपनी अलग की पहचान रखते हैं। इसी को देखते हुए कंपनी ने इन दोनों स्कूटरों पर अगले तीन दिन के लिए गजब का ऑफर दिया है। यह ऑफर 12 मार्च तक ही है। जिससे लोगों में इन स्कूटरों को लेने की होड़ सी लग गई है।
अभी ऑन लाइन बुक करें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Ola Electric अपने Ola S1 पर 2,000 रुपये और S1 Pro पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा कंपनी सब्सक्रिप्शन और एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज पर अन्य बेनिफिट्स भी दे रही है। वहीं, कंपनी अपने कम्युनिटी मेंबर्स को ओला केयर+ सब्सक्रिप्शन और सभी एक्सपीरिएंस सेंटर्स पर एक्सटेंडेड वारंटी पर 50 प्रतिशत की छूट भी दे रही है।
और पढ़िए – टूथब्रश, नेल पॉलिश रिमूवर और..ठहरिए जनाब! घर का सामान नहीं, कार साफ करने का तरीका बता रहे हैं, जानें आसान ट्रिक्स
[caption id="attachment_175453" align="alignnone" ] Ola S1 pro[/caption]
OLA के S1 मॉडल में 2kW और 3kW वेरिएंट आते हैं। जिनकी शुरूआती कीमत 89,999 रुपये और 1,07,999 लाख रुपये एक्स शोरुम है। वहीं, S1 Pro की कीमत 1,28,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह स्कूटर एक बार चार्ज होने में क्रमश: 128 किमी और 170 किमी तक चलते हैं। यह स्कूटर चार से पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें