EV Scooter: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऐसे से टू व्हीलर निर्माता कंपनियों की चुनौती है कि कम कीमत में अपने प्रोडक्ट को पेश करें। इसी सेगमेट में एक EV Scooter है Ujaas eZy.
स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे तक का समय लेता है
सेफ्टी के लिए स्कूटर के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं
Ujaas eZy में 48 V/ 26 Ah की पावर क्षमता रखने वाला बैटरी पैक दिया गया है। बैटरी को पावरफुल 250 W की मोटर के साथ जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए स्कूटर के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर हैं bike dekho वेबसाइट के मुताबिक 3000 डाउन पेमेंट के बाद आप इसे 9.7 फीसदी ब्याज दर में की आसान किस्तों पर ले सकते हैं। इस लोन सुविधा में आपको बस 1,024 रुपये प्रति माह तीन साल के लिए देने होंगे। बता दें डाउन पेमेंट और अवधि में बदलाव कर प्रतिमाह किस्त बदली जा सकती है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें