TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

इस EV Scooter की कीमत महज 31,880 हजार रुपये, एक बार फुल चार्ज होने पर 60 km तक चलता है, जानें फीचर

EV Scooter: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऐसे से टू व्हीलर निर्माता कंपनियों की चुनौती है कि कम कीमत में अपने प्रोडक्ट को पेश करें। इसी सेगमेट में एक EV Scooter है Ujaas eZy. स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे तक का समय […]

ujaas ezy
EV Scooter: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऐसे से टू व्हीलर निर्माता कंपनियों की चुनौती है कि कम कीमत में अपने प्रोडक्ट को पेश करें। इसी सेगमेट में एक EV Scooter है Ujaas eZy.

स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे तक का समय लेता है

Ujaas eZy शुरूआती कीमत 31,880 हजार रुपये में बाजार में उपलब्ध है। अभी इसका एक वेरिएंट मिलता इै। इसमें दो कलर ऑप्शन हैं। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे तक का समय लेता है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में 60 km तक चलता है। और पढ़िए – 10 inch के बड़े Alloy Wheel, 120 km की ड्राइविंग रेंज, EPluto 7G स्कूटर के आगे सब फेल, जानें कीमत

सेफ्टी के लिए स्कूटर के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं

Ujaas eZy में 48 V/ 26 Ah की पावर क्षमता रखने वाला बैटरी पैक दिया गया है। बैटरी को पावरफुल 250 W की मोटर के साथ जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए स्कूटर के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर हैं bike dekho वेबसाइट के मुताबिक 3000 डाउन पेमेंट के बाद आप इसे 9.7 फीसदी ब्याज दर में की आसान किस्तों पर ले सकते हैं। इस लोन सुविधा में आपको बस 1,024 रुपये प्रति माह तीन साल के लिए देने होंगे। बता दें डाउन पेमेंट और अवधि में बदलाव कर प्रतिमाह किस्त बदली जा सकती है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---