Volvo XC 90 के आगे कितनी दमदार है नई Toyota Vellfire?, जानें कंपैरिजन
Toyota Vellfire और Volvo XC90
Toyota Vellfire VS Volvo XC90: बाजार में हाई क्लास लग्जरी गाड़ियों का अलग ही क्रेज है। कीमत अधिक होने के बावजूद इंडियन मार्केट में इनकी डिमांड कम नहीं होती। आइए आपको इस सेगमेंट की दो धांसू कार Toyota Vellfire और Volvo XC90 की कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।
Volvo XC90
इस कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। कार में 1969 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। कार में 8 स्पीड ट्रांसमिशन है, जो ऑटोमेटिक सिस्टम के साथ मिलता है। कार में सिटी ब्रेकिंग सिस्टम और रडार बेस्ड क्रूज कंट्रोल मिलता है। Volvo XC90 सड़क पर 17.2 kmpl की माइलेज दे रही है।
[caption id="attachment_294853" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
इस हाइब्रिड कार में 48 V की इलेक्ट्रिक मोटर
कार में पैरानोमिक सनरूफ और 12.3 इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। यह धाकड़ कार 98.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। दमदार लग्जरी कार में 48 V की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसमें मसाज देने वाली फ्रंट सीटें और 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
ये भी पढ़ेंः नई Punch CNG या फिर Hyundai Aura कौन सी कार रहेगी आपके लिए बेस्ट?, जानें कंपैरिजन
Toyota Vellfire
इस कार में सेफ्टी के लिए हिल-असिस्ट कंट्रोल और ADAS दिया गया है। यह टोयोटा की धाकड एमपीवी कार है, जो शुरुआती कीमत 11,990,000 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में एंड्रॉइड ऑटो तथा ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 4-सिलेंडर इंजन मिलता है। Toyota Vellfire हाईब्रिड इंजन के साथ 250 bhp की पावर देती है।
[caption id="attachment_293300" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
कार में ई-सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है
कार में 2.5 लीटर का इंजन है। इस धांसू कार में 19.28 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें दो वेरिएंट आते हैं और कार में ई-सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑफर किया जा रहा है। कार की लंबाई 4,995 मिमी है। कार में 14-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 15 जेबीएल स्पीकर दिए गए हैं। कार का बड़ा 3,000 मिमी का व्हीलबेस है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.