Toyota vellfire: अक्टूबर 2023 में toyota vellfire की केवल 3 यूनिट्स की सेल हुई है। आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर 2023 में सबसे कम बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में citroen और hyundai की दो-दो कारें शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक citroen ec3 की बीते अक्टूबर के 31 दिन में कुल 179 यूनिट्स की सेल हुई है।
9 डुअल कलर ऑप्शन
Citroen eC3 के बारे में बता दें तो यह कार फास्ट डीसी चार्जर से महज 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 320 km तक चलती है। Citroen eC3 शुरुआती कीमत 11.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार में 315 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार का टॉप मॉडल 12.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इस फ्यूचरिस्टिक कार में कुल 13 कलर आते हैं, जिनमें से 9 डुअल कलर ऑप्शन हैं। इस कार में सेफ्टी के लिए फ्रंट केबीन में डुअल एयरबैग मिलते हैं। इसें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह स्मार्ट कार 10.2-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑफर की जाती है।
कार में 14 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
Toyota Vellfire के बारे में बताएं तो इसमें 2.5-लीटर का धाकड़ इंजन मिलता है। यह मल्टी पर्पज कार शुरआती कीमत 1.20 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में आती है। इस 7 सीटर कार में 193 PS की पावर मिलती है। कार में 14 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार 240 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार में 15-स्पीकर, डुअल पैनल सनरूफ और वायरलेस फोन की सुविधा मिली है। यह कार क्रूज कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और लेन कीप असिस्ट के साथ आती है। कार में छह एयरबैग और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलते हैं। यह बिग साइज लग्जरी कार है। जिसमें बेहद एलीट फीचर्स मिलते हैं।