TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Toyota Urban Cruiser Hyryder Cng लॉन्च, 26 km की देगी माइलेज, मात्र इतने रुपये है इस SUV की कीमत

Toyota Urban Cruiser Hyryder Cng: Toyota Urban Cruiser Hyryder का Cng वेरिएंट सोमवार को कंपनी ने लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसकी माइलेज व कीमत का खुलासा करते हुए बताया कि जल्द ही मार्केट में यह उपलब्ध होगा। सीएनजी वेरिएंट की शुरूआती कीम 13.23 लाख रुपये रखी गई है और यह टॉप मॉडल में 15.29 […]

फाइल फोटो
Toyota Urban Cruiser Hyryder Cng: Toyota Urban Cruiser Hyryder का Cng वेरिएंट सोमवार को कंपनी ने लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसकी माइलेज व कीमत का खुलासा करते हुए बताया कि जल्द ही मार्केट में यह उपलब्ध होगा। सीएनजी वेरिएंट की शुरूआती कीम 13.23 लाख रुपये रखी गई है और यह टॉप मॉडल में 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाएगी।

Hyryder दो अलग-अलग मॉडल S और G पेश 

जानकारी के मुताबिक टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने Toyota Urban Cruiser Hyryder दो अलग-अलग ट्रिम विकल्पों में S और G पेश बाजार में उतारा है। बता दें इससे हपले TKM ने नवंबर 2022 में Toyota Glanza और Urban Cruiser Hyryder के लॉन्च की थी। उस समय इनके CNG वेरिएंट जल्द लाने के बारे में भी बताया गया था। और पढ़िए –Bmw x1 launched in india: केवल 8 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 की रफ्तार, जानें हवा से बातें करनी वाली इस कार की...

एक मध्यम आकार की SUV मॉडल का

Toyota Urban Cruiser Hyryder एक मध्यम आकार की SUV मॉडल कार है। जिसे Toyota और Suzuki द्वारा मिलकर बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक टोयोटा अर्बन क्रूजर के नए CNG वेरिएंट में 1.5-लीटर K-Series पावर इंजन मिलेगा। इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सीएनजी वेरिएंट में 26.6 किमी की माइलेज मिलने का दावा किया गया है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---